मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

IPL 2025 : पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हुए हैट्रिक लेने वाले युज़वेंद्र चहल

CSK vs PBKS मैच के बाद ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुए

IPL 2025 के पर्पल और ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में लगातार दो दिन हो गए हैं, जब शीर्ष तीन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन उसके नीचे जरूर कुछ बदलाव हुए हैं। आइए डालते हैं इन बदलावों पर नज़र।
पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मैच में एक विकेट लेने वाले नूर अहमद के नाम अब 15 विकेट हो गए हैं और वे जॉश हेज़लवुड (18) और प्रसिद्ध कृष्णा (17) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
नूर के ठीक नीचे इस मैच में दो विकेट लेने वाले ख़लील अहमद का नंबर आता है, जिनके अब 14 विकेट हो गए हैं। लेकिन बेहतर औसत और इकॉनमी के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क 14 विकेटों के साथ ही ख़लील से ऊपर हैं।
इस मैच में हैट्रिक समेत चार विकेट लेने वाले युज़वेंद्र चहल अब 13 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं। उनके साथ हर्षल पटेल (SRH), अर्शदीप सिंह (PBKS), क्रुणाल पंड्या (RCB), वरुण चक्रवर्ती (KKR) और ट्रेंट बोल्ट (MI) का नंबर आता है।
फ़िलहाल ऑरेंज कैप साई सुदर्शन (456 रन) के पास है, लेकिन गुरुवार को RR बनाम MI मैच के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। सूर्यकुमार यादव (427) और यशस्वी जायसवाल (426) उनसे क्रमशः 29 और 30 रन ही पीछे हैं।
RCB के विराट कोहली (443) फ़िलहाल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जॉस बटलर (GT) और निकोलस पूरन (LSG) के नाम भी अब 400 से ऊपर रन हैं।
CSK के ख़िलाफ़ इस मैच में 72 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर के नाम अब 360 रन हो गए हैं और अब वह 10वें स्थान पर आ गए हैं।