ख़बरें

आगरकर: रिंकू सिंह को मुख्य टीम से बाहर रखना सबसे मुश्किल फैसला

कोहली की स्ट्राइक-रेट के सवाल पर भी बोले आगरकर

टी-20 विश्व कप के लिए जब भारतीय टीम घोषित हुई तो 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं था। रिंकू को टूर्नामेंट के लिए रिजर्व का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन फ़ैंस से लेकर विशेषज्ञों तक हर कोई रिंकू को मुख्य टीम में शामिल नहीं किए जाने से दु:खी है। अधिकतर लोगों का मानना है कि रिंकू ने जो करके दिखाया है, उसके आधार पर उन्हें जरूर टीम में चुना जाना चाहिए थे। अब टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने भी इस बारे में अपना पक्ष रखा है।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए आगरकर ने कहा, "रिंकू ने कुछ भी गलत नहीं किया है और ना ही शुभमन गिल ने ही। हमें नहीं पता है कि हमें वहां कैसी परिस्थितियां मिलने वाली हैं और हम पर्याप्त विकल्प रखना चाहते थे।"
"हमारे पास दो कलाई के स्पिनर हैं जिससे रोहित के पास अधिक विकल्प होंगे और मुझे नहीं लगता कि इसका रिंकू से कुछ लेना-देना है। यह उनकी गलती नहीं है कि उन्हें मौक़ा नहीं मिला है। हमें जिस 15 की जरूरत थी उसमें दो शानदार विकेटकीपर हैं और वे दमदार बल्लेबाज़ी करते हैं। हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज़ी विकल्प की जरूरत थी और रिंकू अभी भी रिजर्व का हिस्सा तो हैं ही।"

क्या विराट कोहली की स्ट्राइक-रेट है चिंता का विषय?

विराट कोहली की स्ट्राइक-रेट को लेकर तमाम तरीके की बातें चल रही हैं, लेकिन विश्व कप का टीम चयन होते समय किसी के मन में यह नहीं चल रहा था।
आगरकर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने इस बारे में कोई बात की है। IPL में वह सौभाग्य से शानदार फ़ॉर्म में हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं उससे उन्हें लेकर किसी भी तरह की चिंता नहीं है। निश्चित तौर पर हमने कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन आपको अपनी टीम में अनुभव की भी जरूरत होती है। रोहित और कोहली जैसे लोग टीम में हैं क्योंकि वे इतने अच्छे हैं कि टीम में होने के हकदार हैं। यही कारण है कि उन्होंने कई विश्व कप खेल लिए हैं।"