मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

वॉट्सन : भारत के ख़िलाफ़ स्मिथ को ही ओपन करना चाहिए

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का मानना है कि ओपनर के रूप में सफल होने के लिए स्मिथ को कुछ तकनीकी सुधार करना होगा

यश झा
09-Oct-2024
Steven Smith and Shane Watson have a chat, Australia vs Pakistan, 3rd Test, Sydney, January 2, 2024

वॉट्सन से बात कते स्मिथ (फ़ाइल फ़ोटो)  •  Getty Images

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन कौन करेगा? क्या स्टीव स्मिथ को ही ओपन करना चाहिए या उन्हें अपने ओरिजनल नंबर चार के पोज़िशन पर वापस जाना चाहिए? ये सवाल अभी भी बने हुए हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉट्सन का मानना है कि स्मिथ को अब ओपन ही करना चाहिए। मुंबई में एक इंटरनेशनल मास्टर्स लीग लॉन्च इवेंट कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "स्मिथ ने ओपन करने का निर्णय ख़ुद लिया था और मुझे लगता है कि उन्हें अब अपने निर्णय पर खड़ा रहना चाहिए। नंबर चार पर जाना एक सुरक्षित फ़ैसला हो सकता है, लेकिन मैं उन्हें ओपन ही करते देखना पसंद करूंगा। उनके पास वह क्षमता है और वह कर सकते हैं।"
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद स्मिथ ने ख़ुद ओपनिंग करना चुना था, लेकिन तब वॉट्सन ने कैमरन ग्रीन का सलामी बल्लेबाज़ी के लिए समर्थन किया था।
अब वॉट्सन का कहना है, "ग्रीन ने पिछले कुछ मैचों में नंबर चार पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उनका शतक विशेष था और अब वह भविष्य के परफ़ेक्ट नंबर चार हैं।"
स्मिथ ने ओपनर के रूप में अब तक चार टेस्ट मैचों में 28.5 की औसत से 171 रन बनाए हैं, लेकिन वॉट्सन को यह चिंता की बात नहीं लगती है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि थोड़ा सा मामला तकनीकी है। पिछले दो टेस्ट मैचों में वह जिस तरह से आउट हुए, मैंने उन्हें कभी भी ऐसे आउट होते नहीं देखा। लेकिन अभी सीरीज़ होने में समय है और वह अपनी तकनीकी में यह सुधार कर सकते हैं। अगर वह उस सुधार के साथ ओपन करते हैं, वह एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं।"

यश झा ESPNcricinfo में मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर और एंकर हैं