मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

कमिंस : शीर्ष छह में ऑलराउंडरों का होना बड़ी बात

ऑस्‍ट्रेलिया के पिछले सीज़न की प्‍लेयिंग इलेवन में बदलाव के आसार कम, कैमरन ग्रीन फ‍िर साबित हो सकते हैं मज़बूत कड़ी

Pat Cummins gives out some bowling tips, Sydney, August 19, 2024

कमिंस को आगामी सीज़न ग्रीन से हैं काफ़ी उम्‍मीद  •  Getty Images

भारत के ख़‍िलाफ़ होने वाली पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ में पैट कमिंस को लगता है कि कैमरन ग्रीन पर गेंदबाज़ी में अधिक कार्यभार रहसेगा, क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलिया पहली पसंद के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को उतारना चाहता है।
पिछले सीज़न पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज़ और न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ हुए सात टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया उसी तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ लगातार उतरा था। इनमें से कोई भी मैच पांचवें दिन तक नहीं गया और तीन ही पारियों में ऑस्‍ट्रेलिया को 78 ओवर से अधिक गेंदबाज़ी करनी पड़ी, जिससे कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और जॉश हेज़लवुड तरोताज़ा रहे।
डेविड वार्नर के संन्यास के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी पर ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प दिया, लेकिन चार टेस्ट मैचों में केवल 42 ओवर ही किए।
कमिंस ने कहा, "ऑलराउंडरों का रहना बड़ी बात है। कई बार हमने उनका उस तरह इस्‍तेमाल नहीं किया जैसा किया जाना था। जो अच्‍छी बात है। पिछली कुछ गर्मियों में टेस्‍ट तेज़ी से निकले हैं।"
"मुझे लगता है कि यह गर्मियां कुछ अलग हो सकती हैं। हम कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श के लिए रणनीति बना रहे हैं। ख़ासतौर से कैमरन के लिए, जिन्‍होंने अपने शील्‍ड क्रिकेट की शुरुआत गेंदबाज़ के तौर पर की थी लेकिन टेस्‍ट मैचों में अधिक गेंदबाज़ी नहीं की। अब वह थोड़ा अनुभवी हो चुका है, तो मुझे लगता है कि हम उस पर थोड़ा अधिक निर्भर होएंगे।"
ग्रीन ने 35.31 की औसत से टेस्‍ट में 35 विकेट लिए हैं, वह टीम में इस साल नंबर चार पर खेले और वेलिंगटन में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ नाबाद 174 रनों की पारी खेली। भारत के ख़‍िलाफ़ ऑस्‍ट्रेलिया के शीर्ष छह को लेकर थोड़ा संशय है क्‍योंकि स्‍टीवन स्मिथ का ओपनिंग रोल कुछ महीनों से सवालों के घेरे में है। तब भी ग्रीन के मिचेल मार्श के साथ शीर्ष छह में रहने की उम्‍मीद है।
कमिंस ने प्‍ले क्रिकेट वीक की लांचिंग पर कहा, "पहली बात यह है कि वे दोनों ही शीर्ष छह में अपनी बल्‍लेबाज़ी के दम पर ही जगह बनाते हैं जो हमारे लिए एक लक्‍जरी है। हम खुशकिस्‍मत हैं कि नेथन लायन इतने ओवर करते हैं, तो आपको ऑलराउंडरों की इतनी ज़रूरत नहीं होती है। लेकिन पांचवां गेंदबाज़ी विकल्‍प होना अंतर पैदा करता है। कैम और मिचेल के रहने से हमारे पास छह गेंदबाज़ी विकल्‍प होंगे। तो यह अच्‍छी बात है। शीर्ष छह में रहने वाले खिलाड़‍ियों को बल्‍लेबाज़ी के दम पर ही टीम में होना चाहिए।"
कमिंस के साथी गेंदबाज़ों ने भी कहा है कि गेंदबाज़ी कप्‍तान होने की वजह से कार्य प्रबंधन में भी मदद मिलती है। कमिंस ने हंसते हुए कहा, "उनका यह कहना काफ़ी अच्‍छा है लेकिन उन्‍होंने कभी मेरे सामने ऐसा नहीं कहा। जब मैं उनसे कुछ करने को कहता हूं तो वे जानते हैं कि मैं भी दूसरे एंड पर ऐसा कर रहा हूं, तो मैं उनसे कभी ऐसा कुछ नहीं कहूंगा जो मैं खुद नहीं कर सकता हूं। हो सकता है कि हमारे बीच विश्‍वास थोड़ा अधिक बढ़ा है।"
कमिंस वर्तमान में इंग्‍लैंड के सीमित ओवरों के दौरे से बाहर होने के कारण दो महीने के शुरुआती समय में गेंदबाज़ी से दूर हैं। वह यह सुनिश्चित करने के लिए फ़‍िटनेस कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट के एक और दौर से गुजर सकें। भारत श्रृंखला समाप्त होने के कुछ सप्ताह बाद ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका जाएगा, हालांकि वह संभावित रूप से नवंबर की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलने के इच्छुक हैं। उन्होंने पुष्टि की कि इसकी संभावना नहीं है कि वह BBL में सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे।
यदि ऑस्ट्रेलिया को अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ी संसाधनों की आवश्यकता है, तो उनके पास स्कॉट बोलंड के नेतृत्व वाले तीन बड़े खिलाड़ियों का साथ है। माइकल नेसर ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया, जबकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ लांस मॉरिस पिछली गर्मियों में टीम में शामिल थे। हालांकि वर्तमान में वह अपनी पीठ में तनाव की प्रतिक्रिया से उबरने के लिए काम कर रहे हैं। सफे़द गेंद वाले क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जेवियर बार्टलेट को इस साल की शुरुआत में केंद्रीय अनुबंध सौंपा गया था, जबकि चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि झे रिचर्डसन अपनी चोट की समस्याओं से उबर सकते हैं।

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।