मैच (16)
ENG vs IND (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs AUS (2)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Blast Women League 2 (3)
ख़बरें

वनडे में सात हज़ार रन के साथ 300 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन

आयरलैंड के विरुद्ध 24वां रन बनाते ही शाकिब अल हसन ने शाहिद अफ़रीदी के क्लब में जुड़ गए

Shakib Al Hasan looked in good nick, Bangladesh vs Ireland, 1st ODI, Sylhet, March 18, 2023

शाकिब ने इसे महीने वनडे में अपने 300 विकेट पूरे किए थे  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन वनडे में सात हज़ार रन के साथ 300 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के विरुद्ध पहले वनडे में अपनी पारी का 24वां रन बनाते ही शाकिब, सनथ जयसूर्या और शाहिद अफ़रीदी के क्लब में जुड़ गए। तमीम इक़बाल के बाद वह वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
बांग्लादेश की पारी के 20वें ओवर में सिंगल निकालते ही शाकिब ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले अपने पिछले वनडे में चार विकेट लेकर शाकिब ने अपने 300 विकेट पूरे किए थे। चट्टोग्राम में रेहान अहमद का विकेट लेने पर शाकिब ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
शाकिब टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में क्रमशः 231 और 128 विकेट लेकर बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं। टी20 में वह 443 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज़ों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। ड्वेन ब्रावो के अलावा वह इस प्रारूप में छह हज़ार रन बनाने वाले, 400 विकेट लेने वाले और 50 कैच लपकने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं।