अब बैंगलोर नहीं बेंगलुरु : RCB ने किया अपने नाम में बदलाव
2008 में बैंगलोर नाम रखे जाने के बाद पहली बार फ्रैंचाइज़ी ने अपने नाम में बदलाव किया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Mar-2024
अपनी टीम को सपोर्ट करते RCB के प्रशंसक • AFP/Getty Images
IPL 2024 से RCB अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तौर पर जानी जाएगी। मंगलवार को फ्रैंचाइज़ी ने अपने नाम में बदलाव करने की घोषणा की। 2008 में बैंगलोर नाम रखे जाने के बाद पहली बार फ्रैंचाइज़ी ने अपने नाम में बदलाव किया है।
मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक इवेंट आयोजित किया गया था जिसमें विराट कोहली, फ़ाफ़ डुपलेसी और स्मृति मांधना सहित फ्रैंचाइज़ी की पुरुष और महिला दोनों टीमों के सदस्यों ने शिरकत की। कार्यक्रम के तुरंत बाद ही फ्रैंचाइज़ी ने नाम में बदलाव किए जाने की घोषणा कर दी।
कार्यक्रम के दौरान RCB ने अपने हॉल ऑफ़ फ़ेम में नए और तीसरे खिलाड़ी को जगह दी। पिछले वर्ष RCB ने क्रिस गेल और अब एबी डीविलियर्स को इसमें शामिल किया था। अब कर्नाटका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आर विनय कुमार भी इसका हिस्सा बन गए हैं।
RCB का दल मंगलवार को चेन्नई के लिए रवाना हो गया जहां उन्हें इस सीज़न का अपना पहला मैच खेलना है। पहले चरण में RCB को कुल पांच मैच खेलने हैं। 22 मार्च को चेन्नई से भिड़ने के बाद उन्हें बेंगलुरु में पंजाब किंग्स (25 मार्च), कोलकाता नाइट राइडर्स (29 मार्च) और लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलना है। वहीं 2 अप्रैल को जयपुर में उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।