चेतेश्वर पुजारा 2024 के काउंटी सीज़न में भी ससेक्स के लिए ही खेलेंगे
भारतीय बल्लेबाज़ ससेक्स के लिए पहले सात चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे
ESPNcricinfo स्टाफ़
13-Dec-2023
पुजारा ने ससेक्स के लिए 18 चैंपियनशिप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64.24 की औसत से 1,863 रन बनाए हैं
चेतेश्वर पुजारा 2024 काउंटी सीज़न के लिए ससेक्स की टीम में एक बार फिर से खेलते हुए दिखेंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेनियल ह्यूज़ एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ससेक्स की टीम में शामिल होंगे।
पुजारा ससेक्स के साथ अपने लगातार तीसरे सीज़न में पहले सात काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बीच ह्यूज़ टी20 विटैलिटी ब्लास्ट की शुरुआत से लेकर सीज़न के अंत तक उपलब्ध रहेंगे। वह काउंटी चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे।
भारत के टेस्ट बल्लेबाज़ पुजारा ने अब तक ससेक्स के लिए 18 चैंपियनशिप मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64.24 की औसत से 1,863 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान आठ शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 2022 में डर्बीशायर के ख़िलाफ़ आया था, जब उन्होंने 231 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए, टॉम हैन्स के साथ 351 रनों की साझेदारी की थी। 2023 में ससेक्स के लिए पुजारा का उच्चतम स्कोर 151 रन था। यह पारी उन्होंने ग्लॉस्टरशायर के ख़िलाफ़ खेेली थी, जिसमें 20 चौके और दो सिक्सर शामिल थे।
पुजारा ने एक बयान में कहा, "मैंने पिछले कुछ सीज़न में होव में काफ़ी बढ़िया समय बिताया है। ससेक्स परिवार के साथ एक बार फिर से जुड़ना काफ़ी अच्छा अनुभव है। मैं टीम में शामिल होने और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।"
ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि चेतेश्वर सीज़न के पहले दो महीनों के लिए फिर से होव लौट रहे हैं। वह न केवल एक उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं बल्कि एक उच्च गुणवत्ता वाले व्यक्ति भी हैं। उनका अनुभव हमारी टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है।"
वहीं ससेक्स में शामिल होने के संदर्भ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ह्यूज़ ने कहा, "काउंटी क्रिकेट खेलना मेरी लंबे समय से महत्वाकांक्षा रही है। मैं ससेक्स में यह अवसर पाकर बहुत ख़ुश हूं। टीम की योजनाएं बहुत रोमांचक हैं और मैं होव जाने और ससेक्स को सफलता दिलाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।"