मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अलिसा हीली हैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए 100 प्रतिशत तैयार

भारत दौरे पर आने के लिए आशावान हैं हीली, फ़िटनेस बन सकती है समस्या

Alyssa Healy has her game face on ahead of the chase, Australia vs West Indies, 3rd ODI, Junction Oval, October 14, 2023

अस्थाई तौर पर काफ़ी कप्तानी कर चुकी हैं हीली  •  Getty Images

अलिसा हीली को भरोसा है कि वह भारत दौरे के लिए फिट होंगी और साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि वह मेग लानिंग के संन्यास लेने के बाद स्थाई तौर पर कप्तानी करना चाहती हैं। पिछले 12 महीनों में हीली ने भारत दौरे, ऐशेज़ और वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए लानिंग के स्थान पर कप्तानी की है। अब लानिंग के जाने के बाद स्थाई कप्तान पर फ़ैसला लिया जाना है।
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के दौरे के बाद हीली ने कहा था कि विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी के साथ कप्तानी का भी भार उठाना उनके लिए काफ़ी मुश्किल काम है।
हीली ने कहा, "मैं कप्तानी करती रही क्योंकि उम्मीद थी कि लानिंग वापस आएंगी। अगला कप्तान कौन होगा इसका फ़ैसला ज़िम्मेदार लोग लेंगे। मुझे नहीं पता कि वे लंबी अवधि वाला कप्तान खोजेंगे या फिर कोई छोटी अवधि के लिए। अगर मुझे बुलाया जाता है तो निश्चित रूप से मैं इस मौके को स्वीकार करूंगी।"
"मुझे लगता है कि मैंने अपने बारे में काफ़ी कुछ जान लिया है और साथ ही अपने ग्रुप के बारे में भी काफ़ी चीजें समझ चुकी हूं। मुझे यह भी सीखना था कि आगे जाकर टीम कैसे सफलता हासिल करेगी और मैं कैसे लोगों की मदद कर सकती हूं।"
लानिंग ने दोनों फ़ॉर्मेट मिलाकर लगातार चार विश्व कप ट्रॉफ़ियां जीती थीं और उनके करियर पर बात करते हुए हीली का कहना है कि इसी उपलब्धि ने लानिंग को सबसे ऊपर रखा है।
उन्होंने कहा, "वह अपने रोल में लगातार बढ़ती गईं और उन्होंने खुद को अच्छे लीडर के रूप में स्थापित किया। खिलाड़ी के रूप में उनकी स्किल हर किसी को पता है, लेकिन कप्तान के तौर पर उन्होंने जो किया वही उन्हें महान बनाता है। उनकी सफलता का प्रतिशत जितना अधिक रहा और हमने जितने ख़िताब जीते मेरे ख़्याल से उनकी बराबरी होना मुश्किल है।"
अगले हफ़्ते भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा हो सकती है। पिछले महीने ही घर पर कुत्ते द्वारा काट लिए जाने के बाद हीली की उंगली में गंभीर चोट आई थी और उन्हें भारत जाने के लिए अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। 21 दिसंबर को टेस्ट मैच के साथ दौरे की शुरुआत होनी है।

एंड्रयू मैक्ग्लाशन ESPNcricinfo के डीप्टि एडिटर हैं