नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं मिचेल मार्श
ट्रेविस हेड की चोट के बाद हो सकती है वापसी, वॉर्नर के साथ करेंगे ओपनिंग
दया सागर
24-Oct-2023
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श का वनडे औसत 35 और स्ट्राइक रेट 95 का है, लेकिन जब वह ओपनिंग करते हैं तो उनका औसत बढ़कर 60 और स्ट्राइक रेट 115 का हो जाता है। मार्श के नाम वनडे में 18 अर्धशतक और दो शतक हैं, जिसमें से पांच अर्धशतक और एक शतक सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए ही आई है।
मार्श ने ओपनिंग करते हुए 10 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें उनके नाम 545 रन हैं, फिर भी वह दिल्ली में होने वाले नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ विश्व कप मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिख सकते हैं, जहां उनका औसत सिर्फ़ 22 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 81 का है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के नियमित सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और वह नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मार्श ने मैच से पहले पत्रकारों से बात करते मजाकिया अंदाज में कहा, "मैंने डेविड वॉर्नर से पूछा कि क्या वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हैं? तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया। वैसे मैं नंबर तीन पर वापस जाकर ख़ुश हूं। मैंने पिछले कुछ सालों में इस नंबर पर काफ़ी बल्लेबाज़ी की है, तो मैं यहां पर कंफ़र्ट भी महसूस करता हूं। अगर टीम में हेड आते हैं तो यह निश्चित है कि वह वॉर्नर के साथ ओपन करेंगे, जबकि नंबर तीन मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है।"
हालांकि नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए मार्श के नाम सिर्फ़ एक अर्धशतक और कुल 267 रन है। यह अर्धशतक भी लगभग नौ साल पहले 2014 में आया था।
पिछले मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मार्श ने खेली थी 121 रनों की पारी•Getty Images
हेड के फ़िटनेस के बारे में बात करते हुए मार्श ने बताया, "वह दल से जुड़ चुके हैं और कल उन्होंने रेंज हिटिंग का अभ्यास भी किया था। आज भी वह अभ्यास करेंगे और उसके बाद ही टीम प्रबंधन उनके खेलने पर कोई फ़ैसला लेगा। अभ्यास में वह अच्छे दिख रहे थे और मुझे लग रहा है कि वह फ़िट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
मार्श ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 121 रन की पारी खेली थी। इसके पहले वह भारत के ख़िलाफ़ राजकोट वनडे में 96 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए थे और शतक तक ना पहुंचने पर निराश थे। मार्श ने बताया कि पिछले मैच में शतक लगाकर उन्होंने राहत की सांस ली है।
उन्होंने कहा, "हां, शतक लगाने के बाद मैं थोड़ा सा भावुक था। विश्व कप बहुत विशेष होते हैं और इन मैचों में द्विपक्षीय सीरीज़ से अधिक दबाव होता है। इसलिए मैं विश्व कप में शतक लगाकर बहुत उत्साहित हूं। वहीं सबसे अधिक ज़रूरी था डेविड वॉर्नर के साथ मेरी साझेदारी, जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के लिए योगदान करके मैं बहुत ख़ुश हूं।"
दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95