मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

विशाखापटनम टेस्ट: बशीर का डेब्यू, एंडरसन की वापसी

इंग्लैंड ने की अपने अंतिम एकादश की घोषणा, वुड बाहर

Shoaib Bashir could make his international debut in Vizag, Vizag, January 31, 2024

शोएब बशीर का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा  •  Getty Images

सॉमरसेट के 20 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के लिए तैयार हैं। उन्हें भारत के ख़िलाफ़ विशाखापटनम में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के अंतिम एकादश में जगह दी गई है। वह चोटिल स्पिनर जैक लीच की जगह लेंगे।
लीच को हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन फ़ील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी। हालांकि उन्होंने छोटे-छोटे स्पेल में दोनों पारियों में गेंदबाज़ी की थी।
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन आएंगे, जिनका यह 184वां टेस्ट होगा। वह मार्क वुड की जगह लेंगे, जिनको हैदराबाद में एक भी विकेट नहीं मिला था। एंडरसन का 2024 में यह पहला टेस्ट मैच होगा और वह अपनी टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की अकेले अगुवाई करेंगे।
इंग्लैंड के पास इस मैच में बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर जो रूट सहित कुल चार स्पिन विकल्प होंगे, जिसमें एक लेग स्पिनर, एक बाएं हाथ का स्पिनर और दो ऑफ़ स्पिनर शामिल हैं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि बशीर के प्रदर्शन पर दौरे की शुरुआती कड़वी अनुभवों का असर नहीं होगा।
ग़ौरतलब है कि बशीर का वीज़ा बनने में देरी हुई थी, इसलिए वह पिछले सप्ताह हैदराबाद में होने वाले टेस्ट से पहले इंग्लैंड दल के साथ नहीं जुड़ पाए थे। वह चौथे दिन टीम से जुड़े, जब इंग्लैंड की टीम को 28 रनों की ऐतिहासिक जीत मिली। हालांकि बशीर ने लंबी यात्रा के बाद टीम से जुड़ना पसंद किया, ना कि वह होटल गए। स्टोक्स, बशीर के इस व्यवहार से काफ़ी प्रभावित नज़र आए।
स्टोक्स ने कहा, "मैंने तब टीम मैनेजर बेंटली वेनी से बोला था कि अगर बैश (बशीर) चाहें तो होटल जाकर आराम कर सकते हैं, उन्हें यहां रूकने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन वह मैदान पर टीम के साथ रूककर टेस्ट मैच का अनुभव लेना चाहते थे। अगर वह चाहते तो होटल में टीवी पर मैच देख सकते थे, लेकिन ड्रेसिंग रूम का अनुभव ही कुछ अलग होता है। यह अनुभव उनके बहुत काम आएगा। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के अनुभव का पूरा लुत्फ़ उठाया।"
बशीर को उनके डेब्यू की ख़बर कोच ब्रैंडन मक्कलम ने दी। इसके बाद स्टोक्स भी उनके पास गए और बशीर ने उन्हें गले से लगा लिया। मैंने बशीर से कहा, "मैं मीडिया को तुम्हारे डेब्यू के बारे में बताने जा रहा हूं, इसलिए तुम भी यह ख़बर सबको बता सकते हो। वह बहुत उत्साहित दिख रहे थे।"
जब एंडरसन ने मई 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, तब ना तो बशीर और ना ही रेहान अहमद पैदा हुए थे। एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले 613वें क्रिकेटर थे, जबकि बशीर 713वें होंगे। इसका मतलब है कि इस दौरान इंग्लैंड की तरफ़ से लगभग 100 क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट खेल लिया है।
41 वर्षीय एंडरसन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में यह 22वां साल होगा। स्टोक्स ने कहा, "जिमी (एंडरसन) का अनुभव एक 'क्लास' है। भारत में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, उन्हें 'स्विंग का किंग' भी कहा जाता है। उनके पास भारतीय परिस्थितियों का फ़ायदा उठाने की पूरी क्षमता है।"
स्टोक्स का मानना है कि विशाखापटनम की पिच पहले दो दिन कम से कम अच्छा खेलेगी। हालांकि जैसे-जैसे खेल आता बढ़ता जाएगा, स्पिनरों को मदद भी बढ़ती जाएगी।
स्टोक्स ने कहा, "यह पिछले मैच के मुक़ाबले एक अच्छी पिच होगी। हमें पता है कि हमें क्या चाहिए और उसी के अनुसार हम अपनी टीम चुनते हैं। हमने कल पिच देखा था और अभी आज फिर से देखा। हमने यह समझने की कोशिश की कि एक दिन में क्या बदलाव आया है, क्या यह पिछले दिन के मुक़ाबले अधिक सूखी थी? हमारे लिए निर्णय लेना भी आसान था। एक स्पिनर चोटिल था तो दूसरे स्पिनर को टीम में आना था, इसलिए बैश डेब्यू करेंगे।"
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अंतिम एकादश 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 जॉनी बेयरस्टो, 6 बेन स्टोक्स (कप्तान), 7 बेन फ़ोक्स (विकेटकीपर), 8 रेहान अहमद, 9 टॉम हार्टली, 10 शोएब बशीर, 11 जेम्स एंडरसन