मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

BCCI की नई नीति लागू होने के चलते भारतीय खिलाड़ियों को निजी वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं

PTI की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने 10 बिंदु वाले दिशानिर्देश का दस्तावेज़ भारत-इंग्लैंड मैचों की मेज़बानी करने वाले क्रिकेट एसोसिएशन को भेजा था, रविवार को भारत ने कोलकाता में अपना अभ्यास शुरू किया

Varun Chakravarthy, Hardik Pandya, Mohammed Shami and Axar Patel tune up for the England T20Is, Kolkata, January 19, 2025

कोलकाता में अभ्यास के दौरान भारतीय खिलाड़ी  •  PTI

PTI के अनुसार सीनियर पुरुष टीम के लिए BCCI की 10 बिंदुओं वाली नीति भारत-इंग्लैंड मैचों की मेज़बानी करने जा रहे तमाम क्रिकेट एसोसिएशन को भेज दी गई है। 22 जनवरी को कोलकाता में पहला T20 खेला जाना है और इंग्लैंड के साथ भारत को पांच T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बात की पुष्टि की कि BCCI की नीति के अनुसार भारतीय टीम के लिए व्यवस्था की गई थी।
गांगुली ने PTI से कहा, "BCCI की 10 बिंदुओं वाली नीति को ध्यान में रखते हुए CAB ने खिलाड़ियों के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था नहीं की थी। भारतीय टीम के लिए बस एक टीम बस की व्यवस्था की गई थी। क्रिकेटरों के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था नहीं की जाएगी। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना है जो स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को अभ्यास और मैच के लिए टीम के साथ ही यात्रा करनी है।"
अभ्यास से लेकर मैच खेलने तक पूरे दल के एकसाथ यात्रा करने का दिशानिर्देश पिछले सप्ताह BCCI ने भारत के टेस्ट क्रिकेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद हुई समीक्षा बैठक के बाद दिए थे। इस बैठक में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और बोर्ड के सचिव देवाजीत सैकिया भी शामिल थे।
दिशानिर्देश वाले दस्तावेज़ में कहा गया था कि आगे से किसी भी खिलाड़ी को अभ्यास या मैच खेलने जाने के क्रम में अलग से यात्रा करने के लिए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की अनुमति लेनी होगी और इसके साथ ही सभी खिलाड़ियों को मैदान छोड़ने के लिए अभ्यास और मैच के समाप्त होने का इंतज़ार करना होगा।
दस्तावेज़ में कहा गया था कि इसका उद्देश्य टीम के भीतर एक मज़बूत वर्क एथिक को कायम करने का है।
BCCI के दस्तावेज़ में भारतीय खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी ज़ोर दिया गया था। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय दल का ऐलान होने के समय प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ख़ुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे और तब आगरकर ने नई नीतियों पर कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि नई नीतियों से किसी तरह की समस्या होनी चाहिए या इसे सज़ा के रूप में देखा जाना चाहिए। लेकिन कुछ नियम होते हैं और जब आप राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे होते हैं तो आपको उन नियमों का पालन करना होता है।