मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

युसूफ़ : कोलकाता को नारायण और रसल से परे कुछ सोचना होगा

'पिछले कुछ सालों से इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है'

Andre Russell and Sunil Narine warm up for the game against Delhi Capitals, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, April 28, 2022

रसल और नारायण ने इस सीज़न भी कुछ ख़ास नहीं किया है  •  BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व ऑलराउंडर युसूफ़ पठान का मानना है कि कोलकाता टीम प्रबंधन को सुनील नारायण और आंद्रे रसल से परे कुछ सोचना चाहिए क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में निरंतर नहीं रहा है।
युसूफ़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिदी के टी20 टाइमआउट शो में बात करते हुए कहा, "उन्हें (मैनेजमेंट को) देखना होगा कि नारायण और रसल ने पिछले तीन सालों में कैसा प्रदर्शन किया है और क्या वे मैच-जिताऊ प्रदर्शन कर पा रहे हैं? एक टीम के रूप में अगर आपको भविष्य की तरफ़ देखना है तो निश्चित रूप से अब आपको उनके परे देखना होगा। सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनके प्रदर्शन निश्चित रूप से बेहतरीन नहीं कहे जा सकते हैं। उनसे अपेक्षा होती है कि वे विकेट लेंगे या रन बनाएंगे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो आप पर सवाल उठेंगे।"
आईपीएल 2023 में नारायण के नाम 12 मैचों में सिर्फ़ सात विकेट है और उनकी इकॉनमी भी 8.50 की है। बल्ले से भी वह इस साल कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं। कभी कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले नारायण ने पिछले तीन सीज़न में 6.95 की साधारण औसत से सिर्फ़ 153 रन बनाए हैं।
हालांकि रसल का स्ट्राइक रेट अब भी 150 से अधिक है, लेकिन वे निरंतरता के साथ रन नहीं बना पा रहे हैं। 2021 में उनके नाम नौ पारियों में 183, 2022 में 12 पारियों में 335 और 2023 में 12 पारियों में 218 रन हैं। गेंद के साथ उनकी इस सीज़न इकॉनमी 11.29 है, जो कि नारायण की तरह उनका सबसे ख़राब सीज़न इकॉनमी है। इसके अलावा उनका गेंदबाज़ी फ़िटनेस भी लगातार सवाल के घेरों में रहता है।
फ़िलहाल रसल की उम्र 35 साल है और नारायण भी दो सप्ताह में 35 साल के होने वाले हैं। हालांकि युसूफ़ को लगता है कि उम्र कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई मसला होना चाहिए, क्योंकि उनके उम्र के कई खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेले रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ये दोनों खिलाड़ी साल भर दुनिया भर की फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलते रहते हैं। अगर आप लगातार खेल रहे हैं तो आपका फ़िटनेस अच्छा होना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या ग़लत हो रहा है, लेकिन ये दोनों मैच-विजेता खिलाड़ी है और अगर आपके मैच-विजेता खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपकी टीम संघर्ष करती है। शायद थकान एक कारण हो सकता है क्योंकि वे लगातार साल भर खेलते हैं।"