लगातार पांच जीत हासिल कर RCB ने अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है • AFP/Getty Images
IPL 2024 लीग चरण में अब सिर्फ़ आठ मैच बाक़ी है और सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ही प्ले ऑफ़ तक पहुंच पाया है। अंक तालिका के शीर्ष चार में अभी तीन जगहें और बाक़ी हैं, जिसके लिए कम से कम सात दावेदार हैं। हालांकि लड़ाई प्रमुखतः चार टीमों में ही है। आइए देखते हैं कि किस टीम की कितनी संभावनाएं हैं?
रविवार देर रात RCB ने DC को हराकर अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की और वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अगर वे अपने अगले मैच में CSK को हरा देते हैं तो उनके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि तब भी उनके प्ले ऑफ़ में पहुंचने की संभावना तभी रहेगी, जब बाक़ी मैचों के परिणाम भी उनके पक्ष में जाएं।
अगर अन्य मैचों के परिणाम RCB के पक्ष में जाती हैं तो RCB-CSK का अगला मैच नॉकआउट की तरह होगा। तब 200 का स्कोर बनाने पर RCB को कम से कम 18 रनों से मैच जीतना होगा, तभी ही वे CSK के नेट रन रेट को पार कर पाएंगे। उस समय तक LSG अपने सभी मैच खेल चुका होगा, जबकि SRH का सिर्फ़ एक मैच बचा होगा। तब तक RCB और CSK को भी स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा कि उन्हें अपने अंतिम मैच में क्या करना है।
RR के ख़िलाफ़ मिली जीत से CSK प्ले ऑफ़ के बहुत ही क़रीब पहुंच गया है, हालांकि क्वालिफ़िकेशन फिर भी निश्चित नहीं होगा। अगर वे RCB से अपना अगला मुक़ाबला हार जाते हैं तो उनके पास 14 अंक होंगे। चार और टीमें भी अपना अभियान 14 अंकों पर समाप्त कर सकती हैं- KKR, RR, SRH और LSG।
हालांकि बेहतर नेट रन रेट के आधार पर CSK शीर्ष चार में पहुंच सकता है, बशर्ते अपने आख़िरी मैच में वे RCB को हरा दें। अगर वे RCB से हारते हैं तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि SRH या LSG में कोई एक टीम 14 या उससे कम अंकों पर लीग चरण को समाप्त करे। ऐसा होने पर CSK और RCB दोनों 14 अंकों के साथ प्ले ऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकते हैं।
RCB से मिली 47 रनों की हार के बाद DC का नेट रन रेट -0.482 पर चला गया है, जो कि CSK, SRH और RCB से कम है। इस हार के बाद अब बहुत ही कम संभावना है कि DC शीर्ष चार में समाप्त करे। उनकी संभावना तभी बन पाएगी, अगर SRH को अपने दोनों मैचों में बड़ी हार मिले, CSK, RCB को हरा दे और LSG को दो में से सिर्फ़ एक मैच में जीत मिले और वे भी नेट रन रेट में DC से पीछे रहें। इन सभी प्रायिकताओं के एक साथ घटित होने की संभावना बहुत कम है, इसलिए कहा जा सकता है कि DC का IPL 2024 का सफ़र यहीं पर ख़त्म हुआ।
RR को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वे प्ले ऑफ़ में अपनी जगह अब भी नहीं पक्की कर पाए हैं। चार टीमें अभी भी 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं, जिसमें LSG का नेट रन रेट सबसे कम -0.769 है। इससे पता चलता है कि LSG, RR के नेट रन रेट (0.349) को चुनौती नहीं दे पाएगी। हालांकि RR को अगर शीर्ष दो में पहुंचना है तो उन्हें कम से कम एक मैच ज़रूर जीतने होंगे।
SRH का नेट रन रेट 0.406 है, जो कि LSG से बहुत बेहतर है। बाक़ी बचे दो मैचों में एक जीत भी उनके क्वालिफ़िकेशन को सुनिश्चित कर सकता है, दो जीत होने पर वे शीर्ष दो के भी दावेदार होंगे। हालांकि अगर उन्हें अपने दोनों मैचों में हार मिलती है तो नेट रन रेट के आधार पर वे बाहर भी हो सकते हैं क्योंकि CSK और RCB के नेट रन रेट उनसे बेहतर है।
LSG के ख़राब नेट रन रेट का मतलब है कि उन्हें प्ले ऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए 16 अंकों की ज़रूरत होगी और उन्हें अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे। हालांकि 16 अंक होने पर भी वे मुश्किल में होंगे, क्योंकि CSK और SRH दोनों 16 अंकों पर समाप्त कर सकते हैं और दोनों का नेट रन रेट LSG से बेहतर है। अगर RR अपने दोनों मैच हार भी जाता है तो भी नेट रन रेट के मामले में LSG के उन्हें पीछे छोड़ने की संभावना बहुत कम है।