राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स शीर्ष पर हैं और एक जीत उन्हें क्वालिफ़ाई करा देगी • BCCI
IPL 2024 में 14 ही लीग स्तर के मैच बचे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी टीम नॉकआउट नहीं हुई है। चलिए तो एक बार सभी टीमों के क्वालिफ़िकेशन सिनेरियो पर एक नज़र डालते हैं।
16 अंक और 1.453 के बेहतरीन नेट रन रेट के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेऑफ़ के बहुत क़रीब है। उनके लिए सबसे बुरा सिनेरियो तब बनेगा जब वह अपने बचे तीनों मैच हार जाएं और 16 अंक पर ही रहें। यह तीन टीमों राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स या सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए भी मुमकिन है कि वे 18 अंक तक पहुंचे। ऐसे मामले में KKR को चौथे स्थान के लिए LSG या SRH से लड़ना होगा। अगर दिल्ली अपने आख़िरी दो मैच जीतती है तो 16 अंक पर चार टीम पहुंच सकती है और दो स्थान के लिए लड़ाई होगी, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और CSK पहले ही 16 अंक पर हैं। KKR नेट रनरेट के पचड़े से तभी बच सकती है जब अगला मैच जीते और 18 अंक लेकर अपने क्वालिफ़िकेशन को पूरा कर लें।
KKR की तरह RR भी क्वालिफ़ाई करने से एक जीत दूर है। अगर वे तीनों बचे मैच हारती है बात नेट रन रेट पर आएगी। या तो दो टीमों के बीच अंतिम स्थान के लिए, या चार टीमों के बीच दो स्थानों के लिए लड़ाई होगी, जैसा KKR का केस है। RR को अभी दो मैच घर में खेलने हैं, लेकिन ये मैच जयपुर नहीं गुवाहाटी में होंगे, जहां उन्होंने अपने पांच में से चार मैच जीते हैं।
CSK उन चार टीमों में से एक है जो तालिका के मध्य में 12 अंकों के साथ उपस्थित है, लेकिन चार में से केवल इनका ही पॉज़िटिव नेट रन रेट है, जो उन्हें एडवांटेज देता है। तीन जीत मिलने पर वे क्वालिफ़ाई कर लेंगे और उन्हें दूसरों के परिणाम का फ़र्क नहीं पड़ेगा। लेकिन एक वे एक मैच हार जाते हैं तो बात रन रेट पर आ जाएगी, क्योंकि छह टीम 16 या उससे अधिक अंक पर ख़त्म कर सकती हैं। 14 अंक में मामला और फंस जाएगा, जहां छह टीम 14 अंक तक पहुंच सकती हैं और दो स्थान के लिए लड़ाई होगी।
SRH के बचे तीनों मैच घर पर ही हैं और ऐसी टीमों के ख़िलाफ़ हैं अंक तालिका में उनसे नीचे हैं। LSG के ख़िलाफ़ अगला मैच उनके लिए अहम है क्योंकि दोनों ही टीम 11 मैचों में 12 अंक पर समान खड़ी हैं। यह जीत उनके मौक़े को बहुत बढ़ा देगी, लेकिन 14 अंक उनको सेफ़्टी नहीं देगी, क्योंकि छह टीम 14 अंक पर समाप्त कर सकती हैं।
LSG अंकों के मामले में SRH के बराबर खड़ी है, लेकिन एक अहम अंतर यह है कि उनको अपने तीनों ही मैच बाहर हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई में खेलने हैं। इनमें से दो मैच ऐसी टीम के ख़िलाफ़ हैं जिनके समान अंक हैं, जिसका मतलब है कि जीत ना केवल LSG के मौक़ों को बढ़ाएगी बल्कि दूसरी टीम के मक़सद को भी ख़राब कर देगी। हालांकि 16 अंक तब भी क्वालिफ़िकेशन की गारंटी नहीं होती है क्योंकि छह टीम वहां पर पहुंच सकती हैं।
DC उन चार टीमों में से एक है जिनके 12 अंक हैं, लेकिन इन्होंने एक मैच अधिक खेला है। इसका मतलब है कि वह केवल 16 अंक तक पहुंच सकती हैं, वहीं 12 अंक पर टिकी अन्य तीन टीमों के पास 18 अंक करने का मौक़ा है। अगर SRH और CSK अपने बचे मैच जीतती हैं, तो आपके पास 18 या अधिक अंक वाली चार टीम हो सकती हैं, जिससे DC के दरवाजे़ बंद हो सकते हैं भले ही उनके 16 अंक हों। दूसरी ओर, वे 14 अंक पर भी बिना नेट रनरेट के खेल में आए क्वालिफ़ाई कर सकते हैं यदि अन्य परिणम उनके हक़ में गए।
आख़िरी चार टीम आठ अंक के साथ हैं। उनमें से केवल मुंबई इंडियंस ने ही 12 मैच खेले हैं, जहां पर यह टीम बीच में लटकी हुई है। यह मुमकिन है कि सात टीम 12 अंक पर टाई करें और एक स्थान के लिए लड़ें। यह तब हो सकता है अगर बुधवार की रात LSG की टीम SRH को हरा देती है। ऐसे में मुंबई की टीम LSG की जीत की दुआ करेगी। SRH का रनरेट (-0.065), LSG (-0.372) से कहीं ज़्यादा है। लिहाज़ा MI चाहेगी कि LSG की जीत हो ताकि SRH के साथ अगर 12 अंकों पर टाई भी रहे तो रनरेट में उन्हें पीछे छोड़ने का मौक़ा बना रहे, जो कि हार के बाद कम होगा ही। हालांकि अगर SRH-LSG मैच में बारिश होती है और दोनों टीमों में अंकों का बटवारा होता है तो मुंबई की टीम बाहर हो जाएगी। साथ ही जो टीम 12 अंकों के साथ लीग स्टेज को समाप्त करेगी, वे भी प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी