मैच (27)
The Ashes (1)
ILT20 (3)
Sa Women vs IRE Women (1)
ENG Lions Tour (1)
NPL (1)
Sheffield Shield (3)
WBBL (1)
SMAT (16)
ख़बरें

चार साल बाद रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलेंगे श्रेयस अय्यर

इससे पहले श्रेयस ने 2018-19 सीज़न में कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला था

Shreyas Iyer drives through the covers, Mumbai v Saurashtra, Ranji Trophy 2018-19, Mumbai, December 24, 2018

श्रेयस इस मैच से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ की तैयारी करते हुए दिखेंगे  •  PTI

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर 12 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी के दूसरे राउंड के मैच में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। वह आंध्रा के ख़िलाफ़ मैच में हिस्सा लेंगे, जो मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।
यह 2018-19 सीज़न के बाद पहली बार होगा जब श्रेयस कोई रणजी मैच खेलेंगे। वह इस मैच से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ की तैयारी करते हुए दिखेंगे। श्रेयस का साउथ अफ़्रीका दौरा कुछ ख़ास नही गया था उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 31, 6, 0 और नाबाद 4 रन की पारियां खेली थीं। अगर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ के लिए श्रेयस को चुना जाता है तो यह नौ महीने बाद अय्यर की पहली टेस्ट सीरीज़ होगी।
उन्होंने फ़रवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी खेला था, जहां उनके पीठ में गंभीर चोट लगी थी।
पीठ की चोट से उबरने के बाद श्रेयस ने एशिया कप और वनडे विश्व कप खेला था और भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह भारत की तरफ़ से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे और उन्होंने 11 पारियों में 66.25 की औसत से 530 रन दर्ज किए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे।
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 सीरीज़ में उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था। हालांकि पिछले सप्ताह श्रेयस को टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, जो गुरुवार से अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मोहाली में शुरू होगा।
सरफ़राज़ ख़ान और शिवम दुबे की अनुपस्थिति में अय्यर अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मुंबई की बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती देंगे। सरफ़राज़ इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, वहीं दुबे को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम में जगह मिली है।
घुटने की चोट से उबर रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस मैच में भी मुंबई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शॉ ने अगस्त 2023 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।