मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इंडिया ए के लिए दूसरे चार दिवसीय मैच में भी मिली रिंकू सिंह को जगह

रिंकू तीसरे चार दिवसीय मैच का पहले से ही हिस्सा हैं

Rinku Singh led the way as India went from a middling total to a winning one, Ireland vs India, 2nd men's T20I, Dublin, August 20, 2023

रिंकू को पहले सिर्फ़ अंतिम मैच के लिए चयनित किया गया था  •  Sportsfile via Getty Images

भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए के दल में जगह मिली है। हालांकि रिंकू सिंह को तीसरे मैच के लिए पहले ही इंडिया ए दल में चयनित किया गया था। लेकिन उन्हें दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि अब रिंकू इसके पहले ही इंडिया ए के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। यह पहली बार है जब रिंकू को इंडिया ए के लिए बुलावा आया है। रिंकू के अलावा अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा भी इस दल का हिस्सा हैं। यह दोनों भी अंतिम दोनों मैचों के लिए इंडिया ए दल में शामिल हैं। टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों में है।
रिंकू ने हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अंतिम टी20 मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। रिंकू साउथ अफ़्रीका दौरे पर रिज़र्व प्लेयर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे। मौजूद रणजी सीज़न में वह उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे थे। रिंकू ने अब तक कुल 41 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.57 की औसत से 3109 रन बनाए हैं।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए दल
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, रिंकू सिंह तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विधवत कावेरप्‍पा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल
तीसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए दल
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफ़राज़ ख़ान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विधवत कावेरप्‍पा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल