भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए कोएत्ज़ी
पेट के निचले हिस्से (पेल्विक) में सूजन के कारण उन्हें एहतियातन टीम से बाहर रखा गया है
ESPNcricinfo स्टाफ़
30-Dec-2023
कोएत्ज़ी को सेंचुरियन टेस्ट में सिर्फ़ एक विकेट मिला था • Getty Images
साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी भारत के ख़िलाफ़ केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट के दौरान उनके पेट के निचले हिस्से (पेल्विक) में सूजन की शिक़ायत आई थी। क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने उनकी जगह पर अभी किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह सूजन पहले टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान और बढ़ गई। शुक्रवार को उनका स्कैन हुआ, जिसमें पता चला है कि यह समस्या समय के साथ बढ़ गई है। ग़ौरतलब है कि भारत की दूसरी पारी के दौरान कोएत्ज़ी सिर्फ़ पांच ओवर ही गेंदबाज़ी कर पाए थे और उन्हें सूजन के कारण ही मैदान से बाहर जाना पड़ा था। प्रेस रिलीज़ के अनुसार कोएत्ज़ी को एहतियातन बाहर किया गया है, ताकि वह इस तकलीफ़ से बेहतर ढंग से उबर सके।
इससे पहले टीम के कप्तान तेम्बा बवूमा भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे और उनकी जगह अपना अंतिम सीरीज़ खेल रहे डीन एल्गर को कप्तान बनाया गया था।
माना जा रहा है कि लुंगी एनगिडी या वियान मुल्डर में से कोई एक अंतिम एकादश में कोएत्ज़ी की जगह ले सकता है। पूरी तरह मैच फ़िट नहीं होने के कारण एनगिडी पहले टेस्ट से बाहर हुए थे। अगर परिस्थितियां थोड़ी सी भी स्पिन गेंदबाज़ी के अनुकूल हो तो केशव महाराज भी एक विकल्प हो सकते हैं।
सेंचुरियन टेस्ट में कोएत्ज़ी साउथ अफ़्रीका के सबसे महंगे गेंदबाज़ थे और उनके खाते में सिर्फ़ एक विकेट आया था। यह कोएत्ज़ी के करियर का सिर्फ़ तीसरा टेस्ट था।