मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

शाहीन अफ़रीदी को नहीं मिली दूसरे टेस्ट में जगह

गिलेस्पी ने कहा कि अफ़रीदी को सलाह दी गई है और वह टीम के फ़ैसले का सम्मान करते हैं

Jason Gillespie has a chat with Shaheen Shah Afridi, Pakistan vs Bangladesh, 1st Test, Rawalpindi, 1st day, August 21, 2024

जेसन गिलेस्पी और शाहीन अफ़रीदी बातचीत करते हुए  •  PCB

शाहीन अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने 'ड्रॉप' शब्द का उपयोग नहीं किया लेकिन कहा कि अफरीदी अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए "कुछ चीज़ों पर काम कर रहे हैं"।
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के एक दिन पहले 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें लेग-स्पिनर अबरार अहमद और तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा शामिल हैं।
"शाहीन ये मैच नहीं खेल पा रहे, हमने उनके साथ काफ़ी देर बातचीत की और उन्होंने सारी बातों को समझा और हमारे फ़ैसले का सम्मान किया। शाहीन को कुछ सलाह दी गई है और वह उन चीज़ों पर काम कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द असरदार हों। अज़हर महमूद के साथ वह पूरी शिद्दत के साथ मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि शाहीन अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। हमें हर फ़ॉर्मैट में काफ़ी क्रिकेट खेलना है और उन सभी फ़ॉर्मैट में शाहीन का योगदान महत्वपूर्ण होगा।"
शाहीन अफ़रीदी को जगह न मिलने पर जेसन गिलेस्पी
शाहीन का फॉर्म, ख़ासतौर से सबसे लंबे फ़ॉर्मैट में पाकिस्तान के लिए पिछले एक साल से चिंता का सबब है। ऑस्ट्रेलिया में तेज़ गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में भी उनकी औसत 41 से ज़्यादा की थी और उन्होंने पिछले टेस्ट में 96 रन देकर दो निचले क्रम के विकेट लिए थे। उनकी रफ़्तार, जो उनके करियर की शुरुआत में नियमित रूप से 140 के आस-पास थी, अब वैसी नहीं रह गई।
पिछले हफ़्ते, वह पिता भी बन गए हैं, लेकिन उनके टीम में न होने के पीछे इसे कारण नहीं बताया गया है। जो इस बात की तरफ़ इशारा करता है कि उन्हें आराम नहीं दिया गया बल्कि ड्रॉप किया गया है।
गिलेस्पी ने कहा, "शाहीन के लिए पिछले कुछ सप्ताह दिलचस्प रहे। वह पहली बार पिता बने हैं। लिहाज़ा हम इसमें एक ऐसा मौक़ा देख रहे हैं जहां हम उन्हें जाने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की अनुमति दे सकें।"
दूसरी तरफ़ पहले टेस्ट मैच में बिना विशेषज्ञ स्पिनर के साथ जाना पाकिस्तान को भारी पड़ा था, लिहाज़ा इस टेस्ट मैच में लेग स्पिनर अबरार को शामिल करना पड़ा है।
गिलेस्पी के मुताबिक़ रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण मेज़बान टीम ने 11 के बजाय 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। पिछले तीन दिनों में ज़्यादातर समय पिंडी में बारिश हुई है। जिस वजह से पिच ढकी हुई थी और उसे क़रीब से देखने का मौक़ा किसी भी टीम को नहीं मिला है। बारिश की वजह से गुरुवार को प्रैक्टिस भी रद्द करनी पड़ी। प्रेस कॉन्फ़्रेंस मैदान के बजाय सेरेना होटल में आयोजित की गई, जहां टीमें रुकी हुई हैं।
गिलेस्पी ने आगे कहा, "हम देख रहे हैं कि इस मैच में हमारा सबसे अच्छा संयोजन क्या हो सकता है। हम परिस्थितियों को देखेंगे और तय करेंगे कि हमारे गेंदबाज़ी आक्रमण का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप कैसा होगा। हम मौसम की वजह से सतह को क़रीब से नहीं देख पाए हैं, इसलिए हमने 12 का नाम दिया है। हमारा मक़सद है कि वैसी टीम चुनी जाए जो 20 विकेट ले पाने में सक्षम हो।"
पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो का मुक़ाबला होगा, अगर वह ये टेस्ट हारते हैं या मुक़ाबला ड्रॉ होता है तो पहली बार बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वह कोई टेस्ट सीरीज़ हारेंगे। इतना ही नहीं घर में उन्हें पिछले नौ टेस्ट मैचों से जीत नसीब नहीं हुई है, आख़िरी बार पाकिस्तान ने 2021 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घर में कोई टेस्ट जीता था।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। @Danny61000