ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश का शेड्यूल
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला मैच खेलने के बाद बांग्लादेश की अगली भिड़ंत 10 जून को न्यूयॉर्क में साउथ अफ़्रीका से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से शुरू होगा। वहीं 13 जून को किंगस्टाउन में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड्स से होगा, जबकि 17 जून को बांग्लादेश की टीम नेपाल के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम मुक़ाबला इसी मैदान पर खेलेगी। नीदरलैंड्स के साथ बांग्लादेश का मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे से शुरू होगा जबकि नेपाल और बांग्लादेश का मुक़ाबला भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे से शुरू होगा।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश का दल
नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तंज़ीम हसन शाकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदउल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शोरिफ़ुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोहम्मद तौहीद हृदोय
बांग्लादेश के विश्व कप दल में कुल पांच स्पिनर हैं और इनमें सबसे अनुभवी शाकिब अल हसन ही हैं। शाकिब के अलावा
महमुदउल्लाह,
मेहदी हसन,
रिशाद हुसैन और
तनवीर इस्लाम स्पिन गेंदबाज़ी कर सकते हैं। गेंद के साथ शाकिब टी20आई में अच्छी लय में भी हैं। पिछले टी20 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने 22 मैच खेले हैं। हालांकि शाकिब ने इस दौरान बांग्लादेश के लिए 10 मैच ही खेले लेकिन उन्होंने 12 से भी कम (11.58) की औसत और छह (6.08) की इकोनॉमी से 17 विकेट चटकाए। वहीं बल्ले से भी शाकिब ने 17 की औसत से रन बनाए।
रोहित शर्मा के अलावा शाकिब की वो खिलाड़ी हैं जो अब तक सभी टी20 विश्व कप संस्करणों में खेले हैं। शाकिब के पास कुल 35 टी20 विश्व कप मैचों का अनुभव है।
बांग्लादेश की गेंदबाज़ी लाइन अप का दारोमदार मुस्तफ़िज़ुर रहमान के कंधों पर होगा। मुस्तफ़िज़ुर तीनों चरणों में गेंदबाज़ी करने में महारत हासिल रखते हैं। 2021 की शुरुआत से लेकर अब तक टी20आई में मुस्तफ़िज़ुर ने सबसे ज़्यादा 36 फ़ीसदी गेंदबाज़ी मिडिल ओवर्स में की है। जबकि पावरप्ले में उन्होंने 29 और अंतिम चरण में 35 फ़ीसदी गेंदबाज़ी की है। पावरप्ले (6.51) और मिडिल ओवर्स (6.41) में मुस्तफ़िज़ुर ने किफ़ायती गेंदबाज़ी तो की है ही लेकिन पारी के अंतिम चरण में भी मुस्तफ़िज़ुर की इकोनॉमी 8.67 की है।
पारी के ऐसे चरण में जब बल्लेबाज़ ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की ताक में रहते हैं उस दौरान मुस्तफ़िज़ुर की यह इकोनॉमी काफ़ी प्रभावित करने योग्य है। हालांकि बांग्लादेश भी विश्व कप में उनसे इसी प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेगी।
टी20 विश्व कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
भारत की तरह ही बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में किया था। भारत ने 2007 में ट्रॉफ़ी हासिल की तो बांग्लादेश की टीम सुपर 8 स्टेज में पहुंची। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश अगले तीन संस्कारों में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। जबकि 2014 और 2016 में सुपर 10 जबकि 2021 और 2022 में सुपर 12 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई।