मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
IRE vs WI (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
ENG-W vs WI-W (1)
ख़बरें

T20 वर्ल्ड कप 2024 : फ़ाइनल से जुड़ी हर बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे

दोनों टीमों का सफर, अंतिम बार इन्होंने कब जीता था ग्लोबल टाइटल, और सबसे अहम फ़ाइनल में कैसा होने वाला है मौसम?

The ICC T20 World Cup trophy - on display at the SCG, New Zealand vs Pakistan, T20 World Cup, 1st semi-final, Sydney, November 9, 2022

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच होगा फ़ाइनल  •  ICC via Getty

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच शनिवार को बारबेडोस में T20 वर्ल्ड कप 2024 का फ़ाइनल खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले ESPNCricinfo आपके हर उस संभावित सवाल का जवाब लेकर आया जिसकी तलाश आपको है।

कितनी बार ICC फ़ाइनल या नॉकआउट मैच में हुई है भारत और साउथ अफ़्रीका की भिड़ंत?

यह पहला मौक़ा है जब दोनों टीमें पुरुष ICC टूर्नामेंट के फ़ाइनल में भिड़ेंगी। भारत और साउथ अफ़्रीका 2014 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में भिड़ी थीं और उस मैच में भारत को जीत मिली थी।

फ़ाइनल तक का सफर किस टीम के लिए रहा अधिक कठिन?

साउथ अफ़्रीका ने ग्रुप चरण में बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया था। इसके बाद सुपर 8 में उन्होंने USA और इंग्लैंड को हराया था। अंतिम मैच में उनका सामना वेस्टइंडीज़ से होना था और इस मैच में हार उन्हें बाहर कर सकती थी। बारिश से प्रभावित रहे मैच में साउथ अफ़्रीका ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। सेमीफ़ाइनल में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को एकतरफा अंदाज़ में नौ विकेट से हराया था।
भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को हराते हुए शुरुआत की थी। कनाडा के ख़िलाफ़ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश को हराते हुए उन्होंने सुपर 8 की शुरुआत भी अच्छी तरीके से की थी। सुपर 8 के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद सेमीफ़ाइनल में उन्होंने इंग्लैंड को 68 रनों से परास्त किया।

यह फ़ाइनल साउथ अफ़्रीका के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों?

यह एक ऐतिहासिक लम्हा होगा क्योंकि वनडे या टी20 में मिलाकर पहली बार साउथ अफ़्रीका कोई विश्व कप फ़ाइनल खेलेगा। 1998 में खेले गए पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी को जीतने के बाद से अब तक साउथ अफ़्रीका ICC के किसी इवेंट के फ़ाइनल में नहीं पहुंची थी। वनडे विश्व कप में वे 1992, 1999, 2007, 2015 और 2023 में सेमीफ़ाइनल में जरूर पहुंचे थे। 2009 और 2014 में उन्होंने टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी।

भारत के लिए यह अहम क्यों है?

भले ही भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता था, लेकिन वे 2011 के बाद से कोई विश्व कप और 2013 के बाद से कोई ICC ट्रॉफ़ी नहीं जीत सके हैं। 2014 में वे टी20 विश्व के फ़ाइनल और 2016 तथा 2022 में सेमीफ़ाइनल में पहुंचे थे। 2015 और 2019 के वनडे विश्व कप में भारत सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा था तो वहीं पिछले साल हुए वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में उन्हें हार मिली थी। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम के लिए वह हार बहुत परेशान करने वाली थी और अब उनके पास इस दर्द को कम करने का मौक़ा है।

पिछली बार वेस्टइंडीज़ में कब विश्व कप आयोजित हुआ था?

2010 में पिछली बार वेस्टइंडीज़ ने टी20 विश्व कप आयोजित किया था। उस साल का फ़ाइनल में भी बारबेडोस में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

पिच और परिस्थितियों के बारे में हमें क्या पता है?

इस मैदान पर यह वर्तमान टूर्नामेंट का नौवां मैच होगा। यहां पर पहला ही मैच सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इसके बाद अधिक क़रीबी मैच नहीं हुए हैं। अगले चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीते। पिछले दो मैचों में वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड ने USA को सस्ते में समेटते हुए स्कोर का पीछा आसानी से किया था। साउथ अफ़्रीका ने टूर्नामेंट में यहां कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को यहीं 47 रनों से हराया था।

क्या हवा का होगा मैच पर प्रभाव?

ऐसी संभावना जताई गई है कि पूर्व की ओर से 35 किमी/घंटे से लेकर 45 किमी/घंटे तक की रफ़्तार से हवा चल सकती है। हालांकि, इसका उतना असर देखने को नहीं मिल सकता है जितना कि ग्रॉस आइलेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में दिखा था।

फ़ाइनल में मौसम कैसा रहेगा?

हल्की बारिश की संभावना है तो मैच में प्रभाव पड़ सकता है। सुबह नौ बजे के पहले तक 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है, लेकिन मैच शुरू होने के समय तक यह घटकर 30 प्रतिशत हो जाएगा। दोपहर 1 बजे वापस बारिश की संभावना 50 प्रतिशत हो जाएगी। शनिवार को मैच पूरा कराने के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी होगा। विजेता घोषित करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी।

फ़ाइनल के लिए रिजर्व डे होगा?

जी हां, फ़ाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि शनिवार को अतिरिक्त समय के बाद भी दोनों टीमें 10-10 ओवर नहीं खेल पाईं तो ही मैच रिजर्व डे में जाएगा। शनिवार को मैच जहां रुकेगा, वहीं से फिर रविवार को शुरू कराया जाएगा। मैच वाले दिन की तरह ही रिजर्व डे पर भी शुरुआत लोकल समयानुसार सुबह 10:30 से होगा।

रिजर्व डे के बाद भी परिणाम नहीं निकला तो क्या होगा?

यदि रिजर्व डे पर भी मौसम ने मैच को पूरा नहीं होने दिया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

अभिमन्यु बोस ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं