तेजनारायण, 83 के हीरोज़ और 'शहज़ादा' सलीम दुरानी : वे क्रिकेटर जिन्होंने बड़े परदे पर भी बिखेरा जादू
मौजूदा वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ ने दो साल पहले '83' फ़िल्म में महत्वपूर्ण क़िरदार निभाया था
83 मूवी की एक झलक • Getty Images
वैसे तो उनके खेलने के अंदाज़ और सरनेम से ही आपको पता चल गया होगा वह किसके पुत्र हैं। वैसे सिर्फ़ उनका नाम और स्टांस ही परिचित नहीं, अगर आपने ध्यान से उनको देखा होगा तो शायद उनका चेहरा भी जाना-पहचाना से लगा होगा। 2021 में रिलीज़ हुई कबीर ख़ान की फिल्म '83' में तेजनारायण ने 1983 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ टीम के सदस्य लैरी गोम्स का क़िरदार निभाया था।
यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर को फ़िल्म में रोल मिला था। कुछ ऐसे प्रमुख खिलाड़ियों के फ़िल्म अनुभव पर नज़र डालते हैं।
संदीप पाटिल और...सैयद किरमानी
पाटिल बताते हैं कि किरमानी साहब एक बार उनके साथ शूटिंग देखने गए थे। जब वह ख़ुद अपने मेक-अप के लिए गए और लौटे तब किरमानी और उनके बीच एक फ़ाइट सीन लिख दिया गया था। इस तरह 1983 के एक और विजेता ने भी बड़े परदे पर अपना पदार्पण कर लिया।
1988 में उन्होंने 'मालामाल' फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और सतीश शाह के साथ काम किया। हाल ही में एक वार्तालाप में उन्होंने बताया था कि कैसे इस फ़िल्म में उनके रोल की शूटिंग ठीक 1987 विश्व कप से कुछ दिन पहले कैंप से पहले हुई थी। वानखेड़े स्टेडियम के ऊपर लिए गए एक शॉट के लिए उन्हें एक खुले हेलीकॉप्टर में बैठना पड़ा था और उन्होंने बिना किसी इंजरी के इस शॉट को अंजाम देकर ही राहत की सांस ली।