मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

श्रीराम फिर बने बांग्लादेश के सलाहकार

पूर्व भारतीय स्पिनर और ऑलराउंडर विश्व कप से पहले बांग्लादेश टीम के साथ तकनीकी सलाहकार बनकर जुड़ेंगे

Sridharan Sriram speaks to the media after the announcement of the T20 World Cup squad, Dhaka, September 14, 2022

ऐसा संभव है श्रीराम का टीम के साथ नाता केवल विश्व कप की अवधि तक सीमित रहे  •  AFP/Getty Images

बांग्लादेश ने एक बार फिर पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को विश्व कप से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। श्रीराम टीम के साथ गुवाहाटी में 27 सितंबर से जुड़ेंगे, जहां बांग्लादेश विश्व कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलेगी। और इस टूर्नामेंट की तैयारी के आख़िरी पड़ाव पर होगी।

बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बताया कि श्रीराम स्थानीय परिस्थितियों के अनुभव को टीम के साथ साझा करेंगे और वह इस महीने टीम निदेशक के रूप में लौटे ख़ालिद महमूद को रिपोर्ट करेंगे।

श्रीराम बांग्लादेश क्रिकेट के लिए किसी भी तरह नए चहरे नहीं हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में भी तकनीकी सलाहकार का पद स्वीकारा था, हालांकि उस दौरान उन्हें लगभग टी20आई टीम के मुख्य कोच का काम करना पड़ा था। इससे ठीक पहले वह छह साल तक ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ी कोच भी थे।
श्रीराम टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के दौरान भी बने रहे थे, जहां बांग्लादेश अपने आख़िरी ग्रुप गेम तक सेमीफ़ाइनल की दावेदारी में बना हुआ था। श्रीराम ने इस विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ा था, लेकिन वह लगातार बीसीबी की नज़र पर बने रहें हैं। पिछले दिसंबर रसेल डॉमिंगो के मुख्य कोच पद से इस्तीफ़ा देने के बाद चंडिका हथुरासिंहा टीम के कोच बने, लेकिन तब भी श्रीराम को टी20आई कोच नियुक्त किए जाने की बात चल रही थी।

श्रीराम हाल में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच नियुक्त हुए थे और ऐसे में बांग्लादेश के साथ उनका वर्तमान संबंध भी शायद विश्व कप की अवधि तक ही सीमित रहेगा।

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश संवाददाता हैं @isam84, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है