जी नहीं, मकॉए ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और राजस्थान को मिली एक रोमांचक जीत, ब्रेबोर्न स्टेडियम में उतार-चढ़ाव से भरे मैच में राजस्थान ने मारी बाज़ी, धीमी गति की कटर गेंद थी, लेग स्टंप पर, पैर लेग स्टंप से बाहर ले जाकर उमेश ने स्लॉग करने के लिए बल्ला घुमाया लेकिन पूरी तरह से चूक गए, गेंद जा लगी लेग स्टंप पर और राजस्थान के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे जबकि केकेआर के ख़ेमे में छाया सन्नाटा
RR vs KKR, 30वां मैच at मुंबई, आईपीएल, Apr 18 2022 - मैच का परिणाम
12 am तो इस तड़कते-धड़कते रोमांचक मैच से बस इतना ही। पता ही नहीं चला कब घड़ी का कांटा 12 के पार चला गया। हम कल.... आज एक और रोमांचक मुक़ाबले के साथ हाज़िर होंगे। तब तक के लिए राजन और अफ़्ज़ल की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
टी20 मैच में चार खिलाडियों के शून्य पर आउट होने के बाद 200 का आंकड़ा पार करने वाली टीमें :210 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम, 2022202 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, 2021
चलिए समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।
संजू सैमसन (कप्तान, राजस्थान रॉयल्स) : आईपीएल में क़रीबी मैच देखने को मिलते हैं। ऐसी स्थिति में आपको शांत रहकर भरोसा रखने की ज़रूरत है। आपको मैच के रुख़ को समझना होता है और सही मौक़ों को अपने पक्ष में करना होता है। कोलकाता एक मज़बूत टीम है। हमें कभी नहीं लगा कि हम मैच में आगे थे। सारी दुनिया जानती है कि युज़वेंद्र और अश्विन क्या कर सकते हैं। हालांकि मैं रसल के ख़िलाफ़ अश्विन की वह जादुई गेंद और देवदत्त की बल्लेबाज़ी की सराहना करना चाहता हूं। ओबेद जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और मुझे उन्हें ज़्यादा कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है।
युज़वेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
युज़वेंद्र चहल (प्लेयर ऑफ़ द मैच) : मैं जानता था कि मुझे उस ओवर में विकेट लेने थे। इसलिए मैंने ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद रखने की योजना बनाई। मैंने कल ही कोच और कप्तान से बातचीत की थी। हैट्रिक गेंद पर मैं जानता था कि कमिंस गुगली का इंतज़ार कर रहे थे। गुगली गेंद पर मुझे छक्का लगा था और मैं जोखिम नहीं लेना चाहता था। मैं बस डॉट गेंद डालना चाहता था। (लखनऊ के ख़िलाफ़ हैट्रिक गेंद पर छूटे कैच पर) यह क्रिकेट में होते रहता है।
हमारे साथी संपत बंडारुपल्ली बता रहे हैं कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए अब तक अपने पांच मैचों में केकेआर को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इसके बाद इस सीज़न में उन्हें इस मैदान पर और कोई मैच नहीं खेलना है।
आईपीएल इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब एक ही मैच में किसी खिलाड़ी ने शतक बनाया और किसी गेंदबाज़ ने पांच विकेट अपने नाम किए।
ओबेद मकॉए : यह पिछले साल की चोट के बाद मेरा पहला मैच था। मैं पिछले कुछ महीनों में मेहनत कर रहा था और इसका मुझे फल मिला। मैंने अपनी ताक़त पर भरोसा किया। भले ही मैंने मैच नहीं खेलें लेकिन मैं नेट में मैच की ही तरह अभ्यास करता था। मैं जानता था कि बल्लेबाज़ ताक़त का इस्तेमाल करेंगे और इसलिए मैं लेग साइड पर धीमी गति की गेंद डालना चाहता था। हेटमायर मुझे सलाह दे रहे थे।
श्रेयस अय्यर (कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स) : हमें जो शुरुआत मिली, हम आवश्यक रन रेट के अनुसार बल्लेबाज़ी कर रहे थे। फ़िंच ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। इसके बाद हम धीमे होते चले गए और मैच हमारे हाथों से फिसलता चला गया। मैं अंत तक खेलना चाहता था और प्लान ये था कि दूसरे छोर से बल्लेबाज़ जोखिम उठाएंगे। युज़ी के विरुद्ध मेरा मैच अप था लेकिन मैं दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से आउट हो गया। बटलर एक क्लासिक बल्लेबाज़ हैं। वह गेंद को चारों दिशाओं में मारते हैं। उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। मुझे नहीं लगा कि ओस ने आज ज़्यादा प्रभाव डाला। यह एक अच्छी पिच थी और ब्रेबोर्न हमारी टीम के लिए अच्छा मैदान साबित नहीं हुआ है। जब आप इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आप पर दबाव होता है। मैं पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाज़ी करना चाहता था। कितना भी बड़ा लक्ष्य क्यों ना हो, मुझे आत्मविश्वास था कि अगर विपक्षी टीम यह स्कोर बना सकती हैं तो मैं भी यह स्कोर बना सकता हूं।
11.37 pm दूसरी पारी के 16वें ओवर तक यह मैच पूरी तरह से केकेआर की पकड़ में था। इसके बाद चतुर चंचल चहल ने अपनी चालाक फिरकी से चार विकेट अपने नाम किए और कोलकाता के बल्लेबाज़ी क्रम को धराशाई किया। इसके बाद उमेश यादव ने बोल्ट के एक ओवर में 20 रन बनाकर मैच को फिर से बीच मझधार में ला खड़ा किया। अंतिम ओवर में मकॉए ने सूझबूझ भरी गेंदबाज़ी की और अपने पहले मैच में टीम को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए।
कितनी मज़ेदार बात है कि 14 वर्ष पहले आज ही के दिन इस लीग की शुरुआत हुई थी और ऐसे एक रोमांचक मैच ने फिर एक बार हमें बताया कि क्रिकेट के खेल में अंतिम गेंद तक कुछ ही हो सकता है।
क्या उमेश केकेआर को जीत दिला पाएंगे?
यॉर्कर गेंद, धीमी गति से लेग स्टंप पर, बल्ले के निचले भाग से मोड़ दिया डीप स्क्वेयर लेग पर और सिंगल के साथ उमेश को स्ट्राइक पर वापस लेकर आए
नए बल्लेबाज़ वरुण चक्रवर्ती होंगे स्ट्राइक पर
लेग स्टंप की लेंथ गेंद को सीधे शॉर्ट फाइन लेग की गोद में मार बैठे, धीमी गति की गेंद थी, उसे चौके के लिए भेजना चाहते थे लेकिन धीमी गति से चकमा खा गए, मकॉए ने राजस्थान को मैच मे वापस ला दिया है
5 गेंद, 9 रन
लेग स्टंप के बाहर हटे और लेंथ गेंद को स्लॉग कर दिया, काफी देर तक गेंद हवा में थी लेकिन लंबी बाउंड्री होने के कारण डीप मिडविकेट या डीप स्क्वेयर लेग का खिलाड़ी उस तक पहुंच नहीं पाया, दो रन मिले
लेग साइड पर बड़ी बाउंड्री के साथ अंतिम ओवर लेकर मकॉए, ओवर द विकेट से जैक्सन को, थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर
वाइड यॉर्कर गेंद, लगभग वाइड रेखा के पास, उमेश उसे स्लाइस करने से चूक गए, बैकफुट पर जाकर तैयार थे और उन्होंने ड्राइव लगाने का प्रयास किया, चूक गए लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं करार किया, उमेश नाखुश हैं
ऑफ स्टंप के बाहर शफळ किया और सातवें स्टंप के बाहर की फुल टॉस गेंद को एक्स्ट्रा कवर ड्राइव लगाई, टाइमिंग शानदार थी लेकिन डीप एक्स्ट्रा कवर पर खिलाड़ी लगाया गया था, सिंगल ही मिला
छोड़ते तो वाइड मिलता लेकिन उमेश ने वाइड यॉर्कर को लो फुल टॉस बनाया और बल्ले का चेहरा खोलते हुए स्लाइस कर दिया डीप प्वाइंट फील्डर के पास, एक और रन मिला
वाइड यॉर्कर की कोशिश में अपनी दिशा से भटके, ऑफ स्टंप से बाहर चले गए, अंपायर ने अपनी बाहें खोली और वाइड का इशारा किया
स्ट्राइक पर उमेश यादव अब, प्रसिद्ध, बोल्ट और बटलर के बीच चर्चा
एक और वाइड यॉर्कर गेंद, फिर एक बार उसे स्लाइस कर दिया डीप प्वाइंट की दिशा में, इस बार एक ही रन लिया
थर्ड मैन और फाइन लेग ऊपर
वाइड यॉर्कर गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला और डीप प्वाइंट पर लंबी बाउंड्री की तरफ भेजा गेंद को, पहला रन तेज़ी से लिया और स्ट्राइक पर वापस आए जैक्सन
राउंड द विकेट से यॉर्कर गेंद, ऑफ स्टंप पर, उमेश ने खतरनाक स्ट्रेट ड्राइव लगाई थी और गेंद गोली की रफ्तार से गई जैक्सन के पास, उनके पास हटने का कोई मौक़ा नहीं था, उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए अपना बायां हाथ हेलमेट के सामने कर लिया जिससे गेंद सिर पर नहीं लगी, एक रन भी चुराया
19वां ओवर डालेंगे प्रसिद्ध, क्या सुपर ओवर होगा आज ?, राउंड द विकेट से प्रसिद्ध
दो ओवरों में मैच में कितने उतार-चढ़ाव देख लिए हमने, चार विकेट और अब बोल्ट के ओवर में 20 रन
छोटी गेंद को कमर के ऊपर से पुल करना चाहते थे, डीप मिडविकेट फील्डर के पास गई गेंद इसलिए एक ही रन से संतोष करना पड़ा, केकेआर के 200 रन भी पूरे हुए
13 गेंद, 19 रन
धीमी गति की कटर गेंद को बैकफुट से पंच किया एक्स्ट्रा कवर के बायीं तरफ से गैप में, गेंद तेज़ी से गई चौके के लिए, कोलकाता के ख़ेमे में खुशियां फ़ैला रहे हैं उमेश यादव अपनी बल्लेबाज़ी से
प्रसिद्ध ने बोल्ट को कोई गुरुमंत्र दिया
आगे की गेंद पर अपनी बाज़ुएं खोली और लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया अपना दूसरा छक्का, उमेश की उत्तम बल्लेबाज़ी, आगे की गेंद थी, हवाई ऑन ड्राइव की और आधा दर्जन रन अपने नाम किए
उंगलियां फेरकर डाली गई छोटी गेंद, कान के पास से उसे पुल किया डीप मिडविकेट और डीप स्क्वेयर लेग के बीच दो रनों के लिए
क्या इस मैच में जान बाक़ी है?
आकाशगंगा की सैर पर गई गेंद और उमेश ने दिखाई अपनी ताक़त, साइट स्क्रीन पर दे मारा ऑफ स्टंप से फुल गेंद को, ऊंचाई तो बहुत मिली थी और लंबाई भी मिली इस गेंद पर
लेग स्टंप पर हटकर लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर ड्राइव किया
नौवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए उमेश यादव
पहली बार आईपीएल करियर में चहल ने एक मैच में पांच विकेट अपने नाम की हैं
हैट्रिक मिल गई जी, हैट्रिक मिल गई, मैच को पूरी तरह से राजस्थान की झोली में डाल दिया फिरकी के इस जादूगर ने, इस सीज़न में नायर ने हैट्रिक गेंद पर कैच टपकाया था लेकिन इस बार सैमसन ने कोई ग़लती नहीं की, ऑफ स्टंप पर लेग ब्रेक गेंद थी, कवर पर ड्राइव लगाना चाहते थे, गेंद बाहर निकली, बाहरी किनारे को चूमा और इस ओवर में चहल को मिली चौथी सफलता, कोलकाता की गाड़ी पटरी से नीचे उतरती ही जा रही है
क्या हैट्रिक मिलेगी? अगले बल्लेबाज़ कमिंस, एक स्लिप तैनात
हवाई फायर करन का प्रयास किया और चहल को चौथी विकेट दे बैठे मावी, इस बार मावा खाने को नहीं मिलेगा, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को स्पिन के विरुद्ध लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारना चाहते थे, लॉन्ग ऑन पर रियान ने गेंद पर नज़र बनाए रखी और एक मुश्किल कैच को आसान बनाया, चहल अब हैट्रिक पर
दो और गेंदें शेष हैं चहल के स्पेल में, क्या एक और विकेट मिलेगी राजस्थान को? नए बल्लेबाज़ शिवम मावी
चार गेंदों के भीतर चहल ने मैच का रुख़ ही पलटकर रख दिया
पगबाधा की बड़ी अपील और चहल ने विपक्षी कप्तान के रूप में बड़ी मछली को फंसाया जाल में, श्रेयस ने रिव्यू की मांग की, फुल लेंथ की गेंद थी लेग स्टंप पर, लेग ब्रेक गेंद को डीप मिडविकेट की दिशा में मारना चाहते थे, चूक गए, बल्ले पर तो गेंद लगी नहीं, टप्पा लेग स्टंप पर था और तीसरे अंपायर ने पाया कि गेंद लेग स्टंप के बीच में जाकर लगती, जाते जाते श्रेयस रिव्यू भी अपने साथ लेकर गए
डीप स्क्वेयर लेग क्षेत्र खाली है
1W | 1W | 1W | ||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 18 अप्रैल 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | राजस्थान रॉयल्स 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • KKR 210/10