इस छक्के के साथ राजस्थान ने फाइनल का टिकट कन्फ़र्म कर लिया है, बटलर ने छोटी गेंद को उड़ा दिया हवा में लॉन्ग ऑन के ऊपर से, गेंद के हवा में जाते ही जश्न शुरु कर दिया राजस्थान के खेमे ने, इस मुक़ाबले को 11 गेंद और सात विकेट शेष रहते जीत लिया है राजस्थान ने, अब इसी मैदान पर गुजरात से करना है उनको सामना
RCB vs RR, दूसरा क्वालीफ़ायर at अहमदाबाद, आईपीएल, May 27 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
RR की 7 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही लेकिन रविवार को आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले महिला टी20 चैलेंज का भी फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाना है। तब तक के लिए अपना ख़याल रखिए और बने रहिए हमारे साथ। शुक्रिया।
जॉस बटलर को उनकीय शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। : बटलर ने कहा कि वह इस सीज़न में कम उम्मीदों लेकिन काफ़ी उत्साह के साथ आए थे। सीज़न के मध्य में उनके ऊपर दबाव आ गया था लेकिन कुमार संगकारा ने उन्हें पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने की सलाह दी और उनकी सलाह काम आई। उन्होंने आगे कहा कि फ़ाइनल में प्रवेश करना काफ़ी सुखदाई है। शेन वॉर्न को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमें उनकी बहुत कमी खलती है।
संजू सैमसन : पहले गेंदबाज़ी करते हुए पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी। पिच पर गेंद को पर्याप्त उछाल प्राप्त हो रहा था। टॉस जीतना हमारे लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ। बटलर को टीम में होने हमारे लिए सौभाग्य की बात है। अब सिर्फ़ एक मैच बाक़ी है। मुझे आज भी याद है। आईपीएल के पहले सीज़न में मैं सिर्फ़ 13 साल का था। मैं केरला में अपने दोस्तों के साथ फ़ाइनल मुक़ाबला देख रहा था जब सोहेल तनवीर और शेन वॉर्न ने राजस्थान को जीत दिलाई थी।
कुमार संगकारा : यह जीत हमारे लिए काफ़ी संतोषजनक है। गुजरात के ख़िलाफ़ क़रीबी मुक़ाबले में हार के बाद हमने बढ़िया वापसी की है। बटलर जानते हैं कि उन्हें कब अपने गियर बदलने हैं वह खेल और ख़ुद को बहुत अच्छे से समझते हैं। गेंदबाज़ों ने असाधारण प्रदर्शन किया। ख़ास तौर पर प्रसिद्ध का ज़िक्र करना ज़रूरी हो जाता है, पिछले मुक़ाबले में मिलर से लगातार तीन छक्के खाने के बाद उनका आत्मविश्वास प्रभावित हो सकता था लेकिन उन्होंने नेट्स पर काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट और ओबेद मकॉए, ओबेद की मां बीमार चल रही हैं, लेकिन इसे परे रखकर मकॉए ने गेम पर ध्यान केंद्रित रखा। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। अश्विन और चहल का योगदान काफ़ी अहम रहा है। नीलामी के दौरान हमने अपने 90-95 फ़ीसदी पैसे अपने एकादश के निर्माण में ख़र्च कर दिए थे। हमने खिलाड़ियों को ख़रीदने से पहले काफ़ी मेहनत की थी।
फ़ाफ़ डुप्लेसी : नई गेंद को खेलना चुनौती भरा था, शुरुआती ओवर में गेंद टेस्ट क्रिकेट जैसा महसूस हो रहा था लेकिन हमने उस चरण को अच्छे ढंग से खेला। हालांकि हमें लगा था कि 180 का स्कोर बचाव करने योग्य लक्ष्य होगा। मुझे अपनी टीम पर गर्व है यह हमारे लिए काफ़ी उम्दा सीज़न रहा। हर्षल, डीके जिन खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया के लिए चुना गया है वह डिज़र्व करते हैं। हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया और सामने राजस्थान जैसी मज़बूत टीम थी। हालांकि युवा खिलाड़ियों ने काफ़ी प्रभावित किया। हमारे पास तीन वर्षीय योजना है जिसे हमें आगे लेकर जाना है। आप ख़ुद देख सकते हैं कि रजत ने टीम में आने के बाद से किस तरह का खेल दिखाया है। हम अपने फ़ैन्स के शुक्रगुज़ार हैं। आप जहां भी जाइए वहां आरसीबी-आरसीबी गूंजता है। इसलिए इस अपार समर्थन और प्रेम के लिए फ़ैंस का बहुत बहुत आभार।
11.04 PM इस पूरे सीज़न में बेंगलुरु को जब भी ज़रूरत हुई तब तब भाग्य ने उनका साथ दिया, लेकिन क्वालीफ़ायर में बटलर ने बेंगलुरु के बेड़े को बीच मझधार में ही रोक दिया। बटलर की शतकीय पारी ने पूरी तरह से बेंगलुरु को मुक़ाबले से बाहर कर दिया।
फुलर लेंथ की गेंद को चौथे स्टंप से डीप प्वाइंट की तरफ खेलते ही जश्न मनाने के लिए निकल पड़े बटलर इस सीज़न के अपने चौथे शतक के लिए, मैदान में इस वक्त बटलर के ही नाम की गूंज सुनाई दे रही है चारों तरफ, आरसीबी के गेंदबाज़ों को एक पल के लिए भी मैच में नहीं आने दिया बटलर की धुआंधार बल्लेबाज़ी ने
गुड लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में ज़रूर खेला बटलर ने लेकिन फील्डर ने दायींं ओर जानदार डाइव लगाकर गेंद को सेव किया सिर्फ दो रन मिले बटलर को
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर और बैकफुट पर जाकर धकेल दिया हेटमायर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में एक और सिंगल के लिए
लेंथ गेंद थी मिडिल और लेग स्टंप की लाइन में और उसे बैकफुट पर जाकर धकेल दिया ऑन साइड में
फुलर और फ्लाइट गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, उसे हल्के हाथों से खेला हेटमायर ने लॉन्ग लेग की दिशा में
राउंड द विकेट
मैक्सवेल आए हैं, ओवर द विकेट, गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप की लाइन में और उसे धकेल दिया ऑन साइड में, सिंगल के लिए
अमित: "आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होने के सबसे बड़ा कारण उसका ओपनिंग जोड़ी का न चलना"
हेटमायर आए हैं, एक स्लिप, लेंथ गेंद थी ऑफ स्टंप पर फ्रंटफुट पर आकर खेला शॉर्ट कवर की तरफ, प्रहार के लिए नहीं गए, शायद बटलर के शतक का रास्ता तैयार किया जा रहा है
बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते छोटी गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में, देवदत्त ने हल्का झुककर अपर कट का प्रयास किया लेकिन असफल रहे, गेंद ने कार्तिक के दस्तानों को चुन लिया और हेज़लवुड को मिली सफलता, इस विकेट से भी बेंगलुरु के खेमे में कोई फर्क नहीं पड़ा जानते हैं मैच फ़िसल चुका है उनके हाथों से
गुड लेंथ की गेंद मिडिल स्टंप की लाइन में, प्रहार किया लॉन्ग ऑन की तरफ लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लेकर गई लॉन्ग ऑन की दिशा में, सिंगल से संतोष करना होगा बटलर को
अब सिर्फ खिलवाड़ ही बचा हुआ है, बटलर पहले ही ऑफ स्टंप के बाहर आ गए, और लेंथ गेंद को दिखा दी शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से सीमारेखा की दिशा
लेंथ गेंद थी चौथे स्टंप पर कट किया था बटलर ने लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद गयी थर्ड मैन की दिशा में, लेकिन कोई खतरा नहीं फील्डर की पहुंच से काफी दूर थी गेंद
हेजलवुड आए हैं, लेंथ गेंद की मिडिल और ऑफ स्टंप की लाइन में, पड़िक्कल ने उसे शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेल दिया सि्ंगल के लिए
इस बार मिडविकेट के ऊपर से गेंद को भेजा है बटलर ने सीमारेखा के पार, अब महज़ औपचारिकता ही बाक़ी रह गई हैं इस मुक़ाबले में, लेंथ गेंद थी बटलर ने पहले ही गेंद को पढ़ लिया था और बड़ा शॉट खेलने का इरादा भी कर लिया था, लेग स्टंप से हाथ खोल दिए बटलर ने
गुड लेंथ की गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में, गेंद ने पड़ने के बाद कांटा बदला बाहर की तरफ, बटलर ने बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ
यह गेंद गयी है स्टैंड्स में, लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला है बटलर ने गेंद की पिच पर पहुंच कर, गुड लेंथ की गेंद की ऑफ स्टंप पर और बटलर ने कोई ग़लती नहीं की गेंद को सीमारेखा के पार भेजने में
गुड लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप पर, बटलर ने वापस खेला हसरंगा की बायीं तरफ, उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को सेव किया
लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, बैकफुट पर जाकर लॉन्ग ऑन की तरफ धकेल दिया देवदत्त ने
हसरंगा ओवर द विकेट, गुड लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर, उसे हल्के हाथों से खेला डीप मि़डविकेट की तरफ एक और सिंगल के लिए
लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर इस बार बटलर ने एक टांग लेग स्टंप की तरफ कर लिया था रूम बनाने के लिए और गेंद को खेल दिया डीप कवर की दिशा में एक और आसान से सिंगल के लिए
ओवर 19 • RR 161/3
RR की 7 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी