भाई पराग ने आज गेंद के साथ कोई डील की है। लांग ऑन की दिशा में उठा कर मारा, आसान सा कैच पराग के पास, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, पुल करने का था प्रयास लेकिन ठीक से प्लेस नहीं कर पाए।
RR vs RCB, 39th Match at Pune, आईपीएल, Apr 26 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।
सैमसन: हमलोगों को पराग पर भरोसा था कि वह बढ़िया पारी खेलेंगे। हमें लगा था कि 150-160 का स्कोर इस पिच पर एक बढ़िया स्कोर था। पराग की इस पारी के लिए हम काफ़ी समय से इंतेज़ार कर रहे थे।हालांकि जब ओस नहीं गिरा तो ऐसा लगा कि हम 10-15 रन पीछे हैं। हमलोंगो ने आपस में बात की थी कि जब आप 200 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको जाकर सिर्फ़ मारना होगा। हालांकि इस तरह की पिच पर बल्लेबाज़ अपना गियर अचानक से नहीं बदल सकते हैं। पिच में जब बढ़िया माहौल होता है तो आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं। जैसे करूण नायर को ज़्यादा मौक़ा नहीं मिला लेकिन जब आज मिचेल को टीम में शामिल करने की बात आई तो उन्होंने आराम से इस पर सहमित जताई।
रियान पराग को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा, आज की पारी खेल कर काफ़ी अच्छा लग रहा है। हमारी टीम ने मुझ पर काफ़ी सालों से भरोसा जताया है। मैं धीरे-धीरे उनके भरोसे पर खरा उतर रहा हूं। मुझे दबाव पसंद है। आज के विकेट पर हम 140-150 का स्कोर बनाना चाहते थे। मैं हसरंगा के दूसरे ओवर में अटैक करना चाह रहा था लेकिन अचानक से काफ़ी विकेट गिर गए तो मुझे संयमित तरीके से खेलना पड़ा।
फ़ाफ़ डुप्लेसी: इस पिच पर असमतल उछाल थी। हमलोगों ने जो कैच ड्रॉप किया, उसके कारण हमने 25 रन एक्सट्रा दिए। हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारा टॉप ऑर्डर बढ़िया प्रदर्शन करे। आज हमने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया था लेकिन यह कारगर नहीं रहा। हमने पिछले मैच के बाद यह सोचा था कि विराट को मेरे साथ ओपन करना चाहिए। हालांकि अभी वह एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन यह तय है कि वह एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और टीम के लिए जल्द ही बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
कुलदीप सेन: मैंने अपने दूसरे गेम के बाद कुछ मैच मिस किए क्योंकि नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए चोट लगी थी। मैंने पहली पारी में देखा था कि शॉर्ट ऑफ़ गुडलेंथ गेंद करने पर बल्लेबाज़ों को दिक्कत हो रही है। संजू ने भी मुझे इसी लेंथ पर गेंदबाज़ी करने को कहा था और पेस चेंज करने को कहा था। मैं लगातार बढ़िया लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास कर रहा था।
11.23 pm भले ही राजस्थान ने एक छोट स्कोर को डिफेंड कर रही थी लेकिन उनके गेंदबाज़ों को दूसरी पारी में कैसे गेंदबाज़ी करना है, यह बख़ूबी आता है। आईपीएल 2022 में लक्ष्य की रक्षा करते हुए यह उनकी छठी जीत है। युवा गेंदबाज़ कुलदीप सेन ने कमाल की गेंदबाज़ी की। हालांकि एक बात यह भी है कि पिछले कुछ मैचों में हमने देखा है कि अब दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रह गया है।
चहल ने हेज़लवुड का बैट छीन लिया और कह रहे हैं कि नहीं दूंगा जाओ। अंक तालिका में राजस्थान अब नंबर दो पर नहीं, पहले नंबर पर चली गई है। उनकी रन रेट काफ़ी अच्छी है।
बैकवर्ड प्वाइंट के फील्डर के पास गेंद को पुश किया बैकफुट पर जाकर, शरीर की दिशा में बैक ऑफ लेंथ गेंद
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद 129 की गति से, ऑफ़ स्टंप के क़रीब, पुल करने का प्रयास लेकिन बीट हुए
अंतिम ओवर कुलदीप सेन सर करेंगे
ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए डिप मिड विकेट की दिशा में लेंथ गेंद को उठा कर मारा, ठीक से टाइम नहीं कर पाए
फिर से फुलर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में खेलने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, लेग ब्रेक, पुल करने का प्रयास लेकिन लांग ऑन की दिशा में गई गेंद
यॉर्कर लेंथ की गेंद, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
फिर से शॉट लगाने का प्रयास लेकिन ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद
इस बार तो स्वीट कनेक्शन हुआ है बाबा, गेंद उड़न तश्तरी पर चढ़ कर मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर गई, लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, यह आरसीबी के टेल हेंडर नहीं, हरियाणा के ओपनर का शॉट है
गुगली गेंद लेग स्टंप पर, स्लॉग स्वीप करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद
चहल के हाथ में गेंद
पटकी हुई गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, बीट हुए, कट लगाने का था प्रयास, सिर्फ़ बोलर कैच की अपील कर रहे थे
फुलटॉस गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, कवर की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया फील्डर के पास
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जीतना कोई राजस्थान से सीखे
बाहरी मोटा किनारा गुडलेंथ गेंद लेग साइड में, ऑन साइड में उठा कर मारने का प्रयास लेकिन गेंद गई थर्डमैन सीमा रेखा के पास और कुलदीप सेन ने पकड़ा आसान सा कैच, नौवां विकेट गिरा बेंगलुरु का
शॉर्ट पिच गेंद शरीर की दिशा में , पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ला मुंबई में और गेंद पुणे में थी
सिराज ने स्लाइस किया और गेंद प्वाइंट सीमा रेखा के बाहर, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, बढ़िया शॉट, शानदार टाइमिंग के साथ
बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, बैकफु़ट पर जाकर गेंद को रोका
अपर कट करने का प्रयास ऑफ़ स्टंप के बाहर 138 की गति से शॉर्ट पिच गेंद, बीट हुए बल्लेबाज़
पैरों पर गुडलेंथ गेंद, 144 की गति से, फ्लिक किया स्क्वायर लेग की दिशा में, सिराज का खाता खुला
अगर राजस्थान यह मैच जीती तो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
हवा में खड़ी हो गई गेंद और युवा कुलदीप ने ख़ुद ही कैच पकड़ लिया, शॉर्ट पिच गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगी गेंद और बोलर की दिशा में गई, हसरंगा विकेट गिरा, आरसीबी की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म
इस बार प्वाइंट की दिशा में उठा कर मारा, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर, इस बार बोल्ट स्वीपर कवर से प्वाइंट की दिशा में गए
बोल्ट भाई साहब ने काफ़ी तेज़ दौड़ लगाई एक्सट्रा कवर की दिशा में, स्वीपर कवर से, और दाहिने तरफ़ डाइव लगा कर गेंद को रोका, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद, कट किया था
काफ़ी ख़राब गेंद लेग स्टंप के बाहर, पुल कर दिया हसरंगा ने, फाइन लेग की दिशा में गई गेंद, एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर, काफ़ी कमज़ोर गेंद
कुलदीप आए हैं गेंदबाज़ी के लिए
ओवर 20 • RCB 115/10