मुजीब, फ़ज़ल और नवीन को ACB ने किया प्रतिबंधित
केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने के अलावा, तीनों खिलाड़ियों को अगले दो वर्ष तक कोई एनओसी नहीं मिलेगा
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Dec-2023
नवीन IPL में लखनऊ की टीम से खेलते हैं • AFP/Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फारूक़ी और नवीन उल हक़ को "अफ़ग़ानिस्तान के लिए खेलने के बजाय अपने व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता देने" के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इसी कारण से बोर्ड ने उनके 2024 के वार्षिक केंद्रीय अनुबंध को भी रोक दिया गया है। इसके अलावा अगले दो वर्षों के लिए तीनों खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देने की भी घोषणा की गई है। सिर्फ़ यही नहीं, अगर इससे पहले किसी लीग में खेलने के लिए उनके पास कोई एनओसी है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा।
ACB के बयान के अनुसार तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में बोर्ड को एक जनवरी 2024 से शुरू होने वाले वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने की इच्छा बताई थी। साथ ही फ़्रैंचाइज़ी टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनुमति भी मांगी थी।
बोर्ड के बयान में कहा गया है, "इन खिलाड़ियों ने टी20 लीगों और अन्य वाणिज्यिक लीगों में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किया था। वे अफ़ग़ानिस्तान के लिए खेलने की बजाय उनके व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता दे रहे थे। इसी कारण से अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कदम उठाने का फ़ैसला किया है।"
इस पूरे मामले की जांच के लिए बोर्ड के द्वारा एक कमिटी का गठन किया गया था ताकि उनकी सिफ़ारिशों के अनुसार ही आगे कोई कदम उठाया जाए।
बयान में आगे कहा गया, "अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निर्णय बोर्ड के मूल मूल्यों और सिद्धांतों के अनुरूप, राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए लिया गया है। यह प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एसीबी के सिद्धांतों को बनाए रखने और अपने निजी हितों से ऊपर देश के हितों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।"
मुजीब को हाल ही में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ में ख़रीदा था। वह इस समय मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम के साथ बीबीएल में हैं। नवीन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं, और फ़ज़ल हक़ फारूक़ी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में हैं। उन्होंने हाल ही में अबू धाबी टी10 प्रतियोगिता में भाग लिया था। तीनों विश्व कप के दौरान अफ़ग़ानिस्तान की टीम का हिस्सा भी थे।