कैसे विराट कोहली ने लोगों की दीवानगी और प्यार को संभालते हुए ख़ुद को स्थिर रखा
अपने 35वें जन्मदिन पर कोहली साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच खेलने वाले हैं और लोगों का सारा ध्यान उन पर रहेगा
विराट कोहली ने इस पूरे विश्व कप में ख़ुद को काफ़ी शांत रखते हुए, अच्छा प्रदर्शन किया है • Associated Press
सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo के असिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है