हम हर प्रारूप में अपने खिलाड़ियों का सही प्रबंधन करते हैं : मैकडॉनल्ड
ऑस्ट्रेलियाई कोच का मानना है कि पैट कमिंस के कार्यभार को संभालने से उन्हें बेन स्टोक्स या ट्रेंट बोल्ट की स्थिति दोहराने के आसार कम नज़र आते हैं
अपने खिलाड़ियों के कार्य प्रबंधन को लेकर सतर्क हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच • Getty Images
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo में स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।