मैच (32)
GSL (2)
MAX60 (9)
Vitality Blast Men (12)
Blast Women League 2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Vitality Blast Women (4)
ख़बरें

कार्स के पास होगी नई गेंद की जिम्मेदारी

2019 के बाद से काफ़ी कम ही मौक़ों पर कार्स ने नई गेंद से गेंदबाज़ी की है

Brydon Carse is set to play his first home Test, Headingley, June 18, 2025

कार्स पहला टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं  •  Getty Images

ब्रायडन कार्स हेडिंग्ली में भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला घरेलू टेस्ट खेलेंगे और यह भूमिका उनके लिए पूरी तरह से नई होगी। इंग्लैंड ने पिछले एक दशक से ज़्यादा समय तक जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को नई गेंद की ज़िम्मेदारी दी थी, लेकिन इस हफ़्ते क्रिस वोक्स के साथ गेंदबाज़ी की शुरुआत कार्स करेंगे। 2019 के बाद से उन्होंने यह जिम्मेदारी काफ़ी कम बार संभाली है।
कार्स इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के शीतकालीन दौरों पर सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ रहे। उन्होंने गति, उछाल, सीम मूवमेंट और शारीरिक क्षमता दिखाते हुए अपने पहले पांच टेस्ट में 19.85 की औसत 27 विकेट से लिए। लेकिन इनमें से केवल एक बार उन्होंने नई गेंद से गेंदबाज़ी की थी और वह भी मजबूरी में करना पड़ा था। मुल्तान टेस्ट में वह दो तेज़ गेंदबाज़ों में से एक थे, इसी कारण से उन्हें वैसा करना पड़ा।
इंग्लैंड ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उन्हें नई गेंद दी थी, जहां उन्होंने तीनों मैचों में जल्दी विकेट लिया। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर टीम ने उन्हें टेस्ट में भी यह ज़िम्मेदारी देने का फ़ैसला किया। हो सकता है कि गस एटकिनसन की वापसी पर वे फिर से फर्स्ट-चेंज गेंदबाज़ बन जाएं, लेकिन हेडिंग्ले में उनका प्रदर्शन आगे की सीरीज़ के लिए बहुत अहम हो सकता है।
बेन स्टोक्स ने गुरुवार को ज़ोर दिया कि खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से भारतीय टीम के साथ होने वाली सीरीज़ पर केंद्रित हैं, न कि उसके बाद होने वाली ऐशेज़ पर। लेकिन वोक्स का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, कार्स के पास यह मौक़ा है कि वे आने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड के एक संभावित ओपनिंग गेंदबाज़ के रूप में ख़ुद को साबित करें, जहां वह एटकिन्सन के साथ नई गेंद साझा कर सकते हैं और मार्क वुड फर्स्ट-चेंज पर आ सकते हैं।
स्टोक्स ने कहा कि कार्स को नई गेंद सौंपने से इंग्लैंड जोश टंग से भी बेहतर प्रदर्शन निकलवा सकता है, जो कार्स की ही तरह ज़्यादातर समय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में फर्स्ट-चेंज गेंदबाज़ रहे हैं। इस महीने नॉर्थहैम्पटन में इंडिया ए के ख़िलाफ़ इंग्लैंड लायंस के लिए उनका प्रदर्शन उतना ख़ास नहीं रहा, लेकिन पिछली गर्मियों के दौरान पूरा सीज़न चोट के कारण मिस करने के बाद, अब वो लीड्स में अपना चौथा टेस्ट खेलेंगे।
स्टोक्स ने कहा, "मुझे पता है कि यह अलग फ़ॉर्मेट और अलग रंग की गेंद है, लेकिन सफ़ेद गेंद की सीरीज़ में ब्राइडन कूकाबुरा से बहुत ख़तरनाक गेंदबाज़ी कर रहे थे। उनके पास जो स्किल्स हैं, वे उन्हें मौजूदा टीम रोल में ज़्यादा सूट करता हैं, यानी फर्स्ट-चेंज गेंदबाज़। लेकिन ब्राइडन एकदम नई गेंद के गेंदबाज़ जैसे दिखते हैं।"
कार्स ने इस हफ़्ते अभ्यास में नई गेंद से गेंदबाज़ी की है ताकि इस रोल के लिए तैयार रह सकें और उन्होंने कहा कि बहुपरतीयता उनकी ताक़तों में से एक है।उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि मैं नई परिस्थितियों में काफ़ी जल्दी अनुकूलित हो जाता हूं। सर्दियों के दौरान हमें अलग-अलग हालात देखने को मिले और भूमिका भी बदलती रही… मुझे पता है कि टीम में मेरी भूमिका को लेकर लचीलापन रखना ज़रूरी होगा।