ख़बरें

श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करने को तैयार है नीदरलैंड्स

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीत को 'उलटफेर' नहीं मानता है डच खेमा

One last pep talk and off Netherlands go, Netherlands vs New Zealand, Men's ODI World Cup, Hyderabad, October 9, 2023

श्रीलंका के ख़िलाफ़ भी अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार दिख रही नीदरलैंड्स  •  ICC via Getty Images

धर्मशाला में साउथ अफ़्रीका पर जीत के बाद नीदरलैंड्स की टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक और बड़े उलटफेर को तैयार दिख रही है। हालांकि उनका खेमा इस जीत को 'उलटफेर' नहीं मानता है और वे इस शब्द का प्रयोग करने से इनकार करते हैं।
नीदरलैंड्स के अनुभवी बल्लेबाज़ तेजा निदामनारू ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे अपसेट नहीं कहूंगा। मुझे लगता है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन लंबे समय तक उसे बरकरार नहीं रख पा रहे हैं। मैच के ही कुछ हिस्सों में हम बहुत अच्छा खेलते हैं, जबकि कुछ हिस्सों में लगातार विकेट गंवा देते हैं या फिर गेंदबाज़ी अच्छी नहीं कर रहे होते हैं। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी हमने परफ़ेक्ट प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन इस जीत से हम बहुत ख़ुश हैं और टूर्नामेंट में आगे और भी अच्छा करने को देख रहे हैं।"
जुलाई में हुए विश्व कप क्वालीफ़ायर में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच फ़ाइनल सहित दो मुक़ाबले हुए थे, जिसमें श्रीलंकाई स्पिनरों महीश थीक्षणा और वनिंदु हसरंगा ने नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया था। लखनऊ की पिच पर भी श्रीलंकाई स्पिनर कमाल कर सकते हैं। इसी को देखते हुए नीदरलैंड्स के बल्लेबाज़ों ने अभ्यास सत्र में स्थानीय और टीम के स्पिनरों के ख़िलाफ़ ख़ासा अभ्यास किया।
तेजा ने बताया, "हमने श्रीलंका के ख़िलाफ़ क्वालीफ़ायर में बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी तब कमज़ोर थी। हमने उस पर बहुत मेहनत की है, फिर चाहे वह टूर्नामेंट से पहले अलूर, बेंगलुरू का कैंप हो या फिर नीदरलैंड्स का कैंप। हम यहां पर भी लगातार स्पिनरों पर अभ्यास कर रहे हैं। श्रीलंका की टीम में भले ही अभी हसरंगा ना हो, लेकिन उनके पास अब भी थीक्षणा सहित कुछ अच्छे स्पिनर्स हैं, जो हमारे लिए अब भी ख़तरा हैं। लेकिन हम बहुत ही सकारात्मक माइंडसेट से इस मैच में जा रहे हैं और फिर चाहे तेज़ गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी, हम उनको अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे।"
नीदरलैंड्स ने धर्मशाला में साउथ अफ़्रीका को हराया। इससे पहले वे पिछले साल टी20 विश्व कप में भी साउथ अफ़्रीका को हरा चुके हैं। इस मैच के बाद नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया और अच्छे माहौल में उस दिन के खेल के बारे में आपस में बैठकर बात की।
तेजा ने कहा, "विश्व कप में हम किसी लक्ष्य के साथ आए थे और हमारा ध्यान कल के मैच पर है। इसलिए उस जीत से आगे बढ़कर हमने दो दिन अभ्यास किया और श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच के लिए तैयार हैं। टीम का माहौल शांत है और श्रीलंका के ख़िलाफ़ क्वालीफ़ायर में दो मैचों में हार के बावजूद हम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।"
तेजा को उम्मीद है कि इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन करके नीदरलैंड्स के खिलाड़ी आईपीएल और अन्य फ़्रैंचाइज़ी लीग्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95