15 की बजाय 14 अक्तूबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुक़ाबला
नवरात्रि के कारण इस बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले को किया जा सकता है रिशेड्यूल
नागराज गोलापुड़ी
26-Jul-2023
ICC via Getty Images
15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाला बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले को एक दिन पहले यानी 14 अक्तूबर को रिशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल 15 अक्तूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसे अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में बड़े धूमधाम से बृहद स्तर पर मनाया जाता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बीसीसीआई से कहा है कि उन्हें 15 अक्तूबर के दिन सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने में दिक्कत हो सकती है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है, हालांकि इस पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। 27 जुलाई को बीसीसीआई की राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के साथ होने वाली बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
संबंधित
विश्व कप : भारत-पाकिस्तान मैच 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में
भारत को यह विश्व कप विराट कोहली के लिए जीतना चाहिए: सहवाग
पीसीबी ने वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान सरकार को चिट्ठी लिखकर भारत जाने की इजाज़त मांगी
वनडे विश्व कप के बारे में फ़ैसला लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हाई प्रोफ़ाइल समिति का गठन किया
मिस्बाह : यह लोगों के साथ ग़लत होगा अगर पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत नहीं जाता है
वर्तमान शेड्यूल के अनुसार 14 अक्तूबर को विश्व कप में दो मैच होने हैं। जहां दिल्ली में होने वाले दिन के मुक़ाबले में इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी, वहीं चेन्नई में होने वाले डे-नाईट मुक़ाबले में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला होगा। अब देखना होगा कि 15 अक्तूबर को कौन सा मुक़ाबला शिफ़्ट होगा।
भारत का पहला मुक़ाबला 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में है। पाकिस्तान से होने वाले मुक़ाबले से पहले 11 अक्तूबर को भारत को दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ना है, वहीं इस महामुक़ाबले के बाद भारत का बांग्लादेश से 19 अक्तूबर को पुणे में मुक़ाबला है।
वहीं पाकिस्तान को 12 अक्तूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स से और 20 अक्तूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक विश्व कप के टिकट बिक्री की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले के लिए क्रिकेट फ़ैंस ने पहले से ही होटल और फ़्लाइट बुक कर लिए हैं।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं