मैच (7)
IND vs NZ (1)
PAK vs ENG (1)
Spring Challenge (3)
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज़ (1)
महिला T20 विश्व कप (1)
ख़बरें

15 की बजाय 14 अक्तूबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुक़ाबला

नवरात्रि के कारण इस बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले को किया जा सकता है रिशेड्यूल

Fans turned up with India and Pakistan flags at Newlands, India vs Pakistan, ICC Women's T20 World Cup, Cape Town, February 12, 2023

ICC via Getty Images

15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होने वाला बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले को एक दिन पहले यानी 14 अक्तूबर को रिशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल 15 अक्तूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसे अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में बड़े धूमधाम से बृहद स्तर पर मनाया जाता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बीसीसीआई से कहा है कि उन्हें 15 अक्तूबर के दिन सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने में दिक्कत हो सकती है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है, हालांकि इस पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। 27 जुलाई को बीसीसीआई की राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के साथ होने वाली बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।
वर्तमान शेड्यूल के अनुसार 14 अक्तूबर को विश्व कप में दो मैच होने हैं। जहां दिल्ली में होने वाले दिन के मुक़ाबले में इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी, वहीं चेन्नई में होने वाले डे-नाईट मुक़ाबले में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला होगा। अब देखना होगा कि 15 अक्तूबर को कौन सा मुक़ाबला शिफ़्ट होगा।
भारत का पहला मुक़ाबला 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में है। पाकिस्तान से होने वाले मुक़ाबले से पहले 11 अक्तूबर को भारत को दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ना है, वहीं इस महामुक़ाबले के बाद भारत का बांग्लादेश से 19 अक्तूबर को पुणे में मुक़ाबला है।
वहीं पाकिस्तान को 12 अक्तूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स से और 20 अक्तूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक विश्व कप के टिकट बिक्री की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले के लिए क्रिकेट फ़ैंस ने पहले से ही होटल और फ़्लाइट बुक कर लिए हैं।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं