लाइव: आईपीएल रिटेंशन में किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन
जानिए आईपीएल 2022 रिटेंशन की पल-पल की अपडेट एक साथ यहां
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
30-Nov-2021
विराट कोहली (15 करोड़ रुपये) से ज़्यादा क़ीमत में ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये) हुए रिटेन • BCCI
आईपीएल 2022 शुरू होने में लगभग आधा साल बचा है लेकिन मौजूदा आठ टीमों को अपने अधिकतम चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा आज यानि 30 नवंबर तक ही करनी है। अगर आप से कोई भी ख़बर मिस हो गई हो तो उसे आप तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी हमारी।
*9.50 pm
किन खिलाड़ियों को अब तक किया जा चुका है रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जाडेजा (16 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), मोइन अली (8 करोड़ रुपये)
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण (6 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
सनराइज़र्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़ रुपये) और कायरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये)
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये), अनरिख़ नॉर्खिये (6.5 करोड़ रुपये)
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जॉस बटलर (10 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये)
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)
* 7.10 pm
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को एक और जानकारी मिली है कि अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें उन्हें रिटेन किया जा रहा था। सनराइज़र्स हैदराबाद ने अब केन विलियमसन के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को भी रिटेन कर लिया है। इसका मतलब साफ़ है कि विलियमसन अब सनराइजर्स के स्थायी कप्तान हो सकते हैं।
* 7.02 pm
कायरन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने रिटेन कर लिया है, इससे पहले जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को भी एमआई ने बरक़रार रखा था। इसका मतलब ये हुआ कि हार्दिक पंड्या और इशान किशन इस बार नीलामी में शामिल हो सकते हैं।
* 6.57 pm
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फ़ैसला किया है, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को तो पहले ही बेंगलुरु ने अपने साथ बरक़रार रखा था। अब तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी आरसीबी के साथ ही रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपने साथ रखने की घोषणा की थी और अब जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल भी राजस्थान के साथ ही रहेंगे।
आरसीबी ने विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बाद मोहम्मद सिराज को भी रिटेन कर लिया है•BCCI
पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को खो दिया है लेकिन मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन करने का फ़ैसला किया है। हालांकि अब तक सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख़ ख़ान के बारे में कोई ख़बर नहीं मिली है।
*5.25 pm
जॉनी बेयरस्टो ने भी ख़ुद को सनराइज़र्स हैदराबाद से अलग होने का फ़ैसला किया।
* 4.52 pm
किसके पर्स में कितना शेष
सीएसके: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष
केकेआर: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष
डीसी: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष
एसआरएच: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 68 करोड़ शेष
एमआई: सभी चार खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 48 करोड़ रुपये शेष
आरसीबी: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये शेष
आरआर: तीन खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए 62 करोड़ रुपये शेष
पीबीकेएस: दो खिलाड़ी रिटेन, नीलामी के लिए पूरे 72 करोड़ रुपये शेष
नई फ़्रेंचाइज़ी को कब मिलेगी खिलाड़ी चुनने का मौक़ा?
कल से। उनके पास 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक तीन खिलाड़ियों (दो भारतीय और एक विदेशी) को साइन करने का समय है, जिन खिलाड़ियों को मौजूदा आठ मौजूदा फ्रेंचाइज़ी के द्वारा रिटेन नहीं किया गया है। उन्हें नई फ्रेंचाइज़ी अपने टीम में शामिल कर सकती है।
रिटेंशन के नियम
आईपीएल की आठ मौजूदा टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी।
दो अलग-अलग संयोजन के साथ टीमें रिटेंशन के लिए अपलाई कर सकती हैं : तीन भारतीय और एक विदेशी, या दो भारतीय और दो विदेशी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय खिलाड़ी कैप्ड हैं या अनकैप्ड।
नीलामी में राइट-टू-मैच कार्ड नहीं होंगे। प्रत्येक खिलाड़ी के पास यह फ़ैसला लेने का हक़ होगा कि वह उस फ़्रेंचाइज़ी के साथ रहना चाहता है या नहीं…
हम आपको लगातार इस पेज पर अपडेट देते रहेंगे
Umran MalikSuryakumar YadavKieron PollardMohammed SirajJos ButtlerMS DhoniRuturaj GaikwadMoeen AliSunil NarineAndre RussellVenkatesh IyerKane WilliamsonRohit SharmaJasprit BumrahVirat KohliGlenn MaxwellRishabh PantPrithvi ShawSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruChennai Super Kings