मैच (10)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

संजय बांगर को पंजाब किंग्स में मिली अहम ज़िम्मेदारी

मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ नीलामी में भी भाग लेंगे

Sanjay Bangar speaks after his team's loss, Kings XI Punjab v Delhi Daredevils, IPL 2015, Pune, April 15, 2015

यह पंजाब किंग्स में बांगर की वापसी होगी  •  BCCI

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर को पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास शाखा का प्रमुख चुना गया है। 2014 में वह इस टीम के सहायक कोच और 2015 व 2016 में टीम के प्रमुख कोच भी रह चुके हैं।
2014 में पंजाब आईपीएल का उपविजेता बना था, लेकिन 2015 और 2016 में टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी।
पंजाब द्वारा जारी मीडिया रिलीज़ में बांगर ने कहा, "पंजाब किंग्स का फिर से हिस्सा होना सुखद है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ियों का समूह है और हमने इस साल सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। हमारी चुनौती होगी कि हम इस समूह को कैसे सर्वश्रेष्ठ सहायता दें ताकि टीम मज़बूत हो और हम सफलता प्राप्त कर सकें।"
यह भूमिका क्रिकेट निदेशक की भूमिका की तरह होगी और वह टीम के प्रमुख कोच ट्रेवर बेलिस के साथ नजदीकी से काम करेंगे। वह 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली आईपीएल नीलामी का भी हिस्सा होंगे।
2016 में पंजाब की टीम को छोड़ने के बाद बांगर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच थे। 2021 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज़ी सलाहकार बने, जबकि 2022 और 2023 में उन्होंने इसी टीम की प्रमुख कोच की भूमिका निभाई। इस साल उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया और अब वह पंजाब टीम के साथ होंगे।
इस साल की नीलामी से पहले पंजाब ने शाहरूख ख़ान सहित पांच खिलाड़ियों को रिलीज़ किया और अब उनके पास 29.1 करोड़ रूपये का पर्स है।