मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

22 मार्च को चेन्नई में CSK बनाम RCB से शुरू होगा IPL 2024

WPL का आखि‍री दौर दिल्‍ली में खेला जाएगा जिसमें 17 मार्च को फ़ाइनल भी है, ऐसे में दिल्ली में 7 अप्रैल तक IPL के मैच नहीं खेले जाएंगे

Former team-mates, MS Dhoni and Faf du Plessis, greet each other at the toss, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2022, Pune, May 4, 2022

एमएस धोनी और फ़ाफ़ डुप्‍लेसी पहले मैच में चेपॉक पर टॉस के लिए उतरते दिखेंगे  •  BCCI

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जहां चेन्‍नई के एम चिदंबरम स्‍टेडियम में गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह शेड्यूल 7 अप्रैल तक के मैचों का आया है।
फ़ाइनल के 26 मई को खेले जाने की संभावना है। यह पुरुष टी20 विश्‍व कप के शुरू होने से केवल पांच दिन पहले खेला जाएगा, जो 1 जून से वेस्‍टइंडीज़ और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेला जाएगा।
22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच केवल दिल्‍ली कैपिटल्‍स ही ऐसी टीम होगी जो अपने मुक़ाबले दिल्‍ली के फ़‍िरोज़ शाह कोटला में नहीं खेल पाएगी। इस दौरान उनके दोनों मैच विशाखापटनम के एसीए-वीडीसीए स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। पता चला है कि महिला प्रीमियर लीग के आख‍िरी दौर के मैच सहित फ़ाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा, जिसकी वजह से यहां पर IPL का कोई मैच नहीं रखा गया है।
दिल्‍ली, गुजरात टाइटंस और RCB इन 17 दिन के शुरुआती शेड्यूल में अपने 14 में पांच मैच खेलेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स केवल तीन मैच खेलेगी जबकि बाक़ी सभी टीम चार मैच खेलेंगी। यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि पंजाब किंग्‍स अपने घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी या फि‍र पंजाब क्रिकेट संघ के मुल्‍लानपुर में बने नए स्‍टेडियम में।
IPL गवर्निंग काउंसिल पूरा शेड्यूल जारी करने से पहले भारत में होने वाले आम चुनाव की पोलिंग तिथि के सामने आने का इंतज़ार कर रही है। 2009 में पूरा टूर्नामेंट और 2014 में पहले 20 मैच आम चुनाव की वजह से बाहर हुए थे लेकिन इस बार BCCI सारा टूर्नामेंट 2019 की तरह भारत में ही कराना चाहती है, इसी वजह से वे सुरक्षा और अन्‍य चीज़ों को देखते हुए चुनाव की तिथि का इंतज़ार कर रही है।
टूर्नामेंट का पहला दिन एमएस धोनी के मैदान में दोबारा लौटने के तौर पर देखा जाएगा। उनके मार्च के पहले सप्‍ताह में चेन्‍नई पहुंचकर टीम के साथ ट्रेनिंग करने की संभावना है। पिछले सीज़न अहमदाबाद में बारिश से प्रभावित फ़ाइनल में गुजरात को हराकर ख़‍िताब जीतने के बाद धोनी को घुटने की सर्जरी से गुज़रना पड़ा था और तब से वह कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं। टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या की भी मुंबई इंडियंस में वापसी दिखेगी। दो सीज़न में गुजरात की कप्‍तानी करने के बाद अब वह मुंबई की कप्‍तानी करते दिखेंगे। ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 में कार एक्‍सीडेंट के बाद पहली बार पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते दिखेंगे।
चार प्‍लेऑफ़ मैचों के साथ कुल 74 मैच टूर्नामेंट में खेले जाएंगे।

IPL 2024 शेड्यूल - मार्च 22 से अप्रैल 7

मार्च 22 - CSK बनाम RCB, चेन्‍नई मार्च 23 - PBKS बनाम DC, मुल्‍लानपुर मार्च 23 - KKR बनाम SRH, कोलकाता मार्च 24 - RR बनाम LSG, जयपुर मार्च 24 - GT बनाम MI, अहमदाबाद मार्च 25 - RCB बनाम PBKS, बेंगलुरु मार्च 26 - CSK बनाम GT, चेन्‍नई मार्च 27 - SRH बनाम MI, हैदराबाद मार्च 28 - RR बनाम DC, जयपुर मार्च 29 - RCB बनाम KKR, बेंगलुरु मार्च 30 - LSG बनाम PBKS, लखनऊ मार्च 31 - GT बनाम SRH, अहमदाबाद मार्च 31 - DC बनाम CSK, विशाखापटनम अप्रैल 1 - MI बनाम RR, मुंबई अप्रैल 2 - RCB बनाम LSG, बेंगलुरु अप्रैल 3 - DC बनाम KKR, विशाखापटनम अप्रैल 4 - GT बनाम PBKS, अहमदाबाद अप्रैल 5 - SRH बनाम CSK, हैदराबाद अप्रैल 6 - RR बनाम RCB, जयपुर अप्रैल 7 - MI बनाम DC, मुंबई अप्रैल 7 - LSG बनाम GT, लखनऊ