रणजी ट्रॉफ़ी के तीसरे राउंड से बाहर संजू सैमसन बाहर
सैमसन अपने निचले होंठ पर म्यूकस सिस्ट का इलाज कराना चाहते हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
24-Oct-2024
सैमसन इसके बाद भी कुछ मैचों के लिए अनुपबलब्ध रह सकते हैं • PTI
संजू सैमसन अपने निचले होंठ पर म्यूकस सिस्ट का इलाज कराना चाहते हैं, जिसके चलते उन्हें शनिवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी के तीसरे राउंड से बाहर होना पड़ेगा। उन्होंने इलाज कराने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि वह नवंबर में T20I सीरीज़ के लिए भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए तैयार हो सकें।
दो सप्ताह पहले सैमसन ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20I में ताबड़तोड़ शतक जड़कर भारत के 297 के स्कोर की आधारशिला रखी थी। यह पारी खेलने के बाद सैमसन ने ख़ुद को केरला के लिए रणजी ट्रॉफ़ी के लिए उपलब्ध कर लिया था। हालांकि कर्नाटका के ख़िलाफ़ अलुर में खेला गया वह मैच बारिश से प्रभावित हो गया था।
मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सिर्फ़ 50 ओवरों का ही खेल हो पाया था। सैमसन उस समय 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। इसके बाद दिन का खेल रद्द कर दिया गया था और बाद में मैच भी आगे नहीं खेला जा सका।
केरला इस समय ग्रुप सी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ हुआ है। KCA के एक अधिकारी ने गुरुवार को पुष्टि की कि सैमसन कोलकाता में 26 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक बंगाल के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में टीम के साथ नहीं होंगे। और इस बात की भी प्रबल संभावना है कि अगर सैमसन भारत के साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चयनित होते हैं तो केरला को उनके बिना ही काम चलाना होगा। साउथ अफ़्रीका दौरा 8 नवंबर से शुरू होगा और 13 नवंबर को समाप्त होगा। इसका मतलब है कि सैमसन उत्तर प्रदेश (6-9 नवंबर) और हरियाणा के ख़िलाफ़ (13-16 नवंबर) मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे।