पूर्व वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे
तेजनारायण चंद्रपॉल को ऑस्ट्रेलिया में नवंबर-दिसंबर में खेले जाने वाले दो टेस्ट की सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ दल में शामिल किया गया है। इससे पहले चंद्रपॉल को घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में रिज़र्व के तौर पर भी चयनित किया गया था लेकिन सीनियर स्तर पर दल में यह उनका पहला अवसर होगा। चंद्रपॉल शायद कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते दिखेंगे।
ब्रैथवेट के जोड़ीदार
जॉन कैंपबेल पर हाल ही में डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया गया था।
चंद्रपॉल हालिया समय में प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में बढ़िया फ़ॉर्म में रहे हैं। 2021-22 के घरेलू चार-दिवसीय प्रतियोगिता में चंद्रपॉल ने गयाना के लिए आठ पारियों में 73.16 के औसत से 439 रन बनाए जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए दूसरा सर्वाधिक योग था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक अभ्यास मैच में 59 रन बनाए और फिर बांग्लादेश ए के विरुद्ध 49 और 109 नाबाद की पारियां भी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले चंद्रपॉल वेस्टइंडीज़ के स्थानीय 50-ओवर प्रतियोगिता सुपर50 में गयाना हार्पी ईगल्स के लिए खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अक्तूबर से होगी।
टेस्ट दल में रॉस्टन चेज़ और शमार ब्रुक्स की वापसी भी हुई है। हालांकि ऑफ़ स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल और बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कॉर्नवॉल चार-दिवसीय चैंपियनशिप में सर्वाधिक 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे और यह उन्होंने केवल पांच मैचों में 21.47 के औसत से कर दिखाया था। उनकी अनुपस्थिति का मतलब है दल में चेज़ इकलौते स्पिन गेंदबाज़ी के विकल्प हैं।
विकेटकीपर जॉशुआ डिसिल्वा के बैक-अप के रूप में डेवन थॉमस को शामिल किया गया है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट के लिए विश्राम करने के बाद जेसन होल्डर की वापसी हुई है और वह केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ़, जेडन सील्स और एंडरसन फ़िलीप के साथ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
वेस्टइंडीज़ दल 10 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से 20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में एकत्रित होगी। अभ्यास मुक़ाबलों के तौर पर 17 नवंबर से कैनबेरा में एक तीन-दिवसीय मैच के बाद वह कैनबेरा में ही 23 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर्स XI के विरुद्ध एक डे-नाइट चार-दिवसीय मैच खेलेंगे। 8 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में फ़्लडलाइट और पिंक बॉल का उपयोग किया जाएगा।
यह टेस्ट सीरीज़ मुख्य कोच फ़िल सिमंस के लिए उनके आख़िरी मैच होंगे। टी20 विश्व कप में सुपर 12 तक भी नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है हालांकि उन्हें उस निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा करने में हिस्सेदार होना होगा। 2022 में वेस्टइंडीज़ का टी20 रिकॉर्ड जितना ख़राब रहा है उसके मुक़ाबले टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर किया है। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ जीते हैं, हालांकि दोनों घर पर खेले गए थे। ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज़ ने फ़रवरी 1997 के बाद कोई टेस्ट नहीं जीता है और उस देश में तब से खेले गए 14 टेस्ट में से 12 टेस्ट मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज़ दल: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), शमार ब्रुक्स, नक्रुमाह बॉनर, तेजनारायण चंद्रपॉल, रॉस्टन चेज़, जॉशुआ डिसिल्वा (कीपर), डेवन थॉमस (कीपर), जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अल्ज़ारी जोसेफ़, एंडरसन फ़िलीप, रेमन रीफ़र, केमार रोच, जेडन सील्स