मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

अंडर 19 विश्व कप 2024 के बारे में सब कुछ जानिए

इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी मुश्किल सवालों का आसान जवाब

The captains pose ahead of the 2024 Under-19 World Cup, January 17, 2024

विश्व कप ट्रॉफ़ी के साथ पोज़ देते सभी कप्तान  •  ICC

अंडर-19 पुरुष विश्व कप का 15वां संस्करण शुक्रवार से शुरू होने वाला है। आइए इस टूर्नामेंट के से जुड़ी आवश्यक जानकारियों के बारे में जानते हैं।
टूर्नामेंट कब शुरू होगा? अंडर 19 विश्व कप 19 जनवरी से शुरू होगा। पहले मैच में यूसए और आयरलैंड के बीच मुक़ाबला होगा और पहले दिन के दूसरे मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका की टीम सामना वेस्टइंडीज़ से होगा। इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल 11 फ़रवरी को खेला जाएगा।
यह टूर्नामेंट कहां आयोजित हो रहा है?
साउथ अफ़्रीका इस टूर्नामेंट का मेज़बान है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन तो श्रीलंका में होने वाला था तो फिर यह साउथ अफ़्रीका में क्यों हो रहा है ?
अंडर-19 विश्व कप का यह संस्करण श्रीलंका में ही खेला जाना था। लेकिन ICC ने नवंबर में श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित नहीं कर दिया था। इसके कारण इस द्विवार्षिक टूर्नामेंट को साउथ अफ़्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया था। 1998 और 2020 के बाद यह तीसरी बार है, जब अंडर 19 विश्व कप का आयोजन साउथ अफ़्रीका में हो रहा है।
इस टूर्नामेंट का फ़ॉर्मैट क्या पहले के जैसा ही होगा?
नहीं, इस टूर्नामेंट के फ़ॉर्मैट में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसका फ़ॉर्मैट अंडर-19 महिला विश्व कप की तरह होगा। पहले 16 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद चारों ग्रुप की तीन-तीन टीमें (कुल मिलाकर 12 टीमें) सुपर सिक्स के लिए क्वालीफ़ाई करेगी। सुपर सिक्स में कुल दो ग्रुप होंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगी।
इस टूर्नामेंट में टीमों ने कैसे क्वालीफ़ाई किया?
मेज़बान के तौर पर साउथ अफ़्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में सीधे एंट्री ली है। इसके अलावा जिन 10 पूर्ण सदस्यीय टीमों ने 2022 के संस्करण में हिस्सा लिया था, उन्हें भी सीधे एंट्री मिल गई है। इसके अलावा पांच टीमों को श्रेत्रीय क्वालीफ़ायर राउंड खेलने के बाद एंट्री मिली है।
क्या कोई टीम पहली बार विश्व कप खेल रही है?
नहीं। इस वर्ष भाग लेने वाली सभी टीमें अंडर-19 विश्व कप के पिछले संस्करणों के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी हैं। यूएसए सबसे अनुभवहीन टीम है। हालांकि उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में तीन बार हिस्सा लिया है।
किन खिलाड़ियों पर नज़र रखनी चाहिए?
हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत के सीम बॉलिंग ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी हैं, जो सलामी बल्लेबाज़ी भी करते हैं। इस फ़ेहरिस्त में रहमान हेक़मत भी हैं, जो एक अफ़गान मूल के लेगस्पिनर हैं, लेकिन वह न्यूज़ीलैंड की टीम से खेलेंगे। रहमान, शेन वार्न और राशिद ख़ान को अपना आदर्श मानते हैं। पाकिस्तान के उबैद शाह, अफ़ग़ानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफ़र और इंग्लैंड के ल्यूक बेनकेनस्टीन कुछ अन्य नाम हैं जो टूर्नामेंट में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।
उबैद शाह… थोड़ा सुना हुआ सा नाम लग रहा है!
उबैद पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नसीम शाह के भाई हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके परिवार का क्रिकेट से गहरा रिश्ता है। मोहम्मद नबी के बेटे और राशिद ख़ान के भतीजे अफ़ग़ानिस्तान की टीम में हैं। इसके अलावा ल्यूक साउथ अफ़्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ डेल बेनकेनस्टीन के बेटे हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेटर सरफ़राज़ ख़ान के भाई मुशीर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
मौजूदा चैंपियन कौन हैं?
पिछली बार भारत ने यश ढुल की कप्तानी में इस टूर्नामेंट को जीता था। उस बार भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 के बाद पांचवी बार चैंपियन बना था।
भारत के अलावा और किन टीमों ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है
ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार इस टूर्नामेंट को जीता है, जबकि पाकिस्तान ने 2004 और 2006 में इस ख़िताब को जीता था। बांग्लादेश (2020), साउथ अफ़्रीका (2014), वेस्टइंडीज़ (2016) और इंग्लैंड (1998) ने एक-एक बार इस टूर्नामेंट को जीता है।
क्या डीआरएस का विकल्प इस टूर्नामेंट में है?
इस टूर्नामेंट में टीवी अंपायर होंगे लेकिन डीआरएस का विकल्प उपलब्ध नहीं है।

अभिमन्यु बोस ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं