नौ खिलाड़ियों के साथ भी हो सकेंगे महिला विश्व कप के मैच
कोरोना को देखते हुए आयोजन समिति ने लिया फ़ैसला
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
24-Feb-2022
अगर ऐसा होता है तो यह क्रिकेट में अनोखा प्रयोग होगा • International Cricket Council
न्यूज़ीलैंड में अगले महीने होने वाले महिला विश्व कप के मैच नौ खिलाड़ियों के साथ भी हो सकेंगे। कोरोना को देखते हुए आयोजन समिति ने यह फ़ैसला लिया है।
आईसीसी के आयोजन समिति के प्रमुख क्रिस टिटली ने कहा कि अगर किसी दल में कोरोना का आउटब्रेक होता है तो नौ खिलाड़ियों के साथ भी टीमें उतर सकती हैं। ऐसी परिस्थिति में टीम प्रबंधन या कोचिंग स्टाफ़ का कोई सदस्य सब्स्टीट्यूट फ़ील्डर के रूप में फ़ील्डिंग कर सकता है।
संबंधित
वह दिन जब स्नेह राणा का विश्व कप टीम में चयन का सपना साकार हुआ
अगर आप प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपको मौक़े भी नहीं मिलेंगे : पवार
महिला वनडे विश्व कप के कार्यक्रम में नहीं होगा कोई भी बदलाव
महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 9.91 करोड़ रुपये
भारत-पाकिस्तान का मैच लाखों लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगा : बिस्माह मारूफ़
उन्होंने कहा, "अगर ज़रूरत पड़ती है तो हम नौ खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकते हैं। टीम या कोचिंग स्टाफ़ से दो महिला सदस्य सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर फ़ील्डिंग के लिए उतर सकती हैं। हालांकि वे गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी नहीं कर सकेंगी।"
सभी टीमों को पहले से ही 15 सदस्यीय दल के साथ तीन रिज़र्व खिलाड़ी रखने की इजाज़त दी गई है। इसके अलावा अगर ज़रूरत पड़ी तो कुछ मैचों को रिशेड्यूल भी किया जा सकता है।
टिटली ने कहा, "हमने टीमों को लचीला रहने को कहा है। आयोजन समिति भी परिस्थितियों के हिसाब से लचीला रहने का प्रयास करेगा। हम सभी तार्किक परिस्थितियों में खेल और टूर्नामेंट को जारी रखना चाहते हैं।"
हाल ही में न्यूज़ीलैंड में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को देश में कोरोना के 6000 से अधिक मामले सामने आए।