मैच (15)
IPL (3)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ENG-W vs WI-W (1)

RR vs DC, 34th Match at मुंबई, आईपीएल, Apr 22 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 2020 रन • 1 विकेट
DC: 207/8CRR: 10.35 
कुलदीप यादव0 (3b)
ओबेद मकॉए 3-0-52-1
प्रसिद्ध कृष्णा 4-1-22-3

इस मैच से बस इतना ही। अब मुझे और अफ़्ज़ल को इजाजत दीजिए। कल फिर से मिलते हैं। शुभ रात्रि।

बटलर: यह पारी काफ़ी बढ़िया थी। मुझे यह ग्राउंड काफ़ी पसंद है। अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मैंने यहीं से की थी। तब मैं मुंबई इडियंस के साथ था। पहले कुछ ओवरों में गेंद स्विंग हो रही थी। मैं गेंद को टाइम नहीं कर पा रहा था। हालांकि कुछ बढ़िया शॉट लगाने के बाद आत्मविस्वास वापस आ गया। आने वाले मुक़ाबलों में विकेट काफ़ी बदल जाएंगे, जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेंगे, पिच धीमी हो जाएगी।मैं फ़िलहाल अपने जीवन के सबसे अच्छे फ़ॉर्म में चल रहा हूं और मुझे इसे जारी रखने की ज़रूरत है। पड़िक्कल के साथ मेरी बढ़िया साझेदारी हुई और इसका हमे लाभ मिला।

सैमसन : मुझे लगता है कि जिस फुलटॉस गेंद पर सिक्सर मारा गया तो बल्लेबाज़ नो बॉल की मांग कर रहे थे। हालांकि जब विवाद हुआ तो हम गेंदबाज़ के पास जाकर उन्हें समझा रहे थे कि आप आराम से गेंदबाज़ी करो। हम पहले वाइड यॉर्कर गेंदबाज़ी करवाना चाहते थे लेकिन फिर हमने कहा कि धीमी गति की लेंथ गेंद का प्रयोग किया जाए और यह कारगर रहा। इस पिच पर कोई भी स्कोर सेफ़ नहीं है। हम चाहते हैं कि आगे चल कर दूसरी पारी में भी बल्लेबाज़ी की जाए और लक्ष्य का पीछा किया जाए। हमारे गेंदबाज़ों के पास ओस के साथ गेंदबाज़ी करने का काफ़ी अनुभव है और वह इसका लाभ उठा रहे हैं। चहल ने भले ही एक कैच छोड़ दिया लेकिन उन्हें पता है कि उस दबाव से निकल कर कैसे गेंदबाज़ी की जाए। बटलर काफ़ी बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जो हमारी टीम के लिए अब तक काफ़ी अच्छा रहा है।

अश्विन: अंतिम ओवर में देवदत्त ऑफ़ साइड में मेरे पास खड़े थे और पूछ रहे थे क्या हमारे हाथ से मैच निकल जाएगा, मैंने उन्हें चिंता मत कीजिए। हालांकि पिच पर जो भी हुआ, उससे हमें थोड़ा रूकने का मौक़ा मिल गया। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी है, बाउंड्री छोटी है, लेकिन आप यहां यह नहीं कह सकते कि कौन सा स्कोर सेफ है। हमारे कुछ गेंदबाज़ों ने काफ़ी बढ़िया स्पेल डाला। चहल के साथ मेरी पार्टनरशिप काफ़ी बढ़िया चल रही है। मैदान पर और मैदान के बाहर हम काफ़ी बात करते हैं। उम्मीद है कि हम मिल कर बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।

पंत: मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था। तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो गेंद को चेक करना चाहिए था लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। ऐसा होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम और ज़्यादा बढ़िया गेंदबाज़ी कर सकते थे लेकिन यह इस खेल का एक हिस्सा है। मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज़्यादा ना सोंचे और अगले मैच की तैयार करें।

वॉर्नर और अंपायर नीतिन मेनन से बहस कर रहे हैं। कोविड के नियमों के कारण दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिला रहे हैं। अभी भी मैदान पर काफ़ी बहस चल रही है। शॉर्दुल और चहल में कुछ बात हो रही है। बात उस नो गेंद पर ही हो रही है लेकिन अच्छी बात यह है कि दोनों हंस-हंस कर बात कर रहे हैं।

19.6
W
मकॉए, पॉवेल को, आउट

हवा में खड़ी हो गई गेंद, लेंथ गेंद धीमी गति से, उड़ा कर मारने का प्रयास, बाहरी मोटा किनारा लग कर गेंद खड़ी हो गई और कीपर ने आराम से कैच को लपक कर हवा की तरफ़ गेंद को उड़ा दिया

रोवमन पॉवेल c †सैमसन b मकॉए 36 (15b 0x4 5x6 29m) SR: 240
19.5
2
मकॉए, पॉवेल को, 2 रन

स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद पुल किया, बैक ऑफ लेंथ गेंद धीमी गति से, दो रन मिल जाएगा आराम से

नियम यह कि जब कोई बल्लेबाज़ फुलटॉस गेंद पर आउट होता है तब ही तीसरा अंपायर नो बॉल चेक कर सकता है। अगर किसी फुलटॉस गेंद पर सिक्सर लगता है और बल्लेबाज़ों के द्वारा मांग की जाती है कि नो बॉल चेक किया जाए तो यह नहीं हो सकता। तीसरा अंपायर इस स्थिति में सिर्फ़ फ्रंट फुट नो बॉल चेक कर सकते हैं।

19.4
मकॉए, पॉवेल को, कोई रन नहीं

बीट हो गए आख़िरकार पॉवेल, धीमी गति से बैक ऑफ लेंथ गेंद, बल्ला चलाया पंत ने लेकिन बीट हो गए, मिडिल स्टंप पर थी गेंद, मैच लगभग राजस्थान पक्ष में आ गई है, लगता है कि पिच पर जो विवाद हुआ उससे मेकॉए को थोड़ा ठहरने का मौक़ा मिल गया

नो बॉल चेक करने को कहा जा रहा है, पंत काफ़ी गुस्सा हैं, वह अपने बल्लेबाज़ों को कह रहे हैं कि वापस आ जाओ अगर नो बॉ़ल नहीं दा जाती है। हालांकि कोच प्रवीण आमरे पिच पर आ रहे हैं। बटलर और पंत के बीच बहस हो रही है। बटलर काफ़ी नाराज़ हैं। खै़र खेल एक बार फिर से शुरू हो रहा है।

19.3
6
मकॉए, पॉवेल को, छह रन

तीन और मांगता है रे बाबा, फुलटॉस गेंद, मिडिल स्टंप पर, थाली में परोस कर कहा कि भैया एक और मार लो, गेंद मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर, एकदम बल्ले के बीच में लगी गेंद, बल्लेबाज़ों के द्वारा और पूरी दिल्ली की टीम नो बॉल चेक करने की मांग कर रही है।

19.2
6
मकॉए, पॉवेल को, छह रन

ओ भाई साहब और चाक सिक्सर मांगता, क्या ये असंभव, संभव हो पाएगा, एक्सट्रा कवर के ऊपर से गेंद को उड़ा कर मारा, फ्लेट सिक्सर, ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद, गजब का पावर लगाया पावर ने

थर्डमैन और फाइन लेग ऊपर

19.1
6
मकॉए, पॉवेल को, छह रन

ओ माई पॉवेल, और पांच मार दोगे क्या? मार दो मजा आ जाए, 101 मीटर का सिक्सर लांग ऑफ़ की दिशा में, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, सीधे बल्ले से फ्रंट फुट पर आकर जोरदार प्रहार

मकॉए करेंगे आख़िरी ओवर

ओवर समाप्त 19विकेट मेडन
DC: 187/7CRR: 9.84 RRR: 36.00 • 6b में 36 रन की ज़रूरत
कुलदीप यादव0 (3b)
रोवमन पॉवेल16 (9b 2x6)
प्रसिद्ध कृष्णा 4-1-22-3
ट्रेंट बोल्ट 4-0-47-0
18.6
पी कृष्णा, कुलदीप को, कोई रन नहीं

मेडेन ओवर, बताइए, क्या कमाल का बोलर है यह, लेग स्टंप पर यॉर्कर लेंथ की गेंद, फ्लिक किया लेकिन सीधे मिड विकेट के फील्डर के पास

18.5
पी कृष्णा, कुलदीप को, कोई रन नहीं

प्रसिद्ध हो गए हैं कृष्णा यहां, कमाल की गेंद, यॉर्कर लेंथ की गेंद, लेग स्टंप पर, 140 की गति से, बल्ला चलाया बल्लेबाज़ ने लेकिन कोई संपर्क नहीं

18.4
पी कृष्णा, कुलदीप को, कोई रन नहीं

एक और बिंदी गेंद, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, ऑफ़ साइड में शफल करते हुए लेग साइड में गेंद को उठा कर मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़

कुलदीप नए बल्लेबाज़

18.3
W
पी कृष्णा, ललित को, आउट

बाहरी किनारा और ललित आउट, कीपर ने लपका आसान सा कैच, छठे-सातवें स्टंप पर लेंथ गेंद, गिरने के बाद कोण के सहारे बाहर निकली, बड़ा शॉट लगाने का प्रयास लेकिन बल्ले को चूमते हुए गेंद कीपर के पास पहुंची

ललित यादव c †सैमसन b पी कृष्णा 37 (24b 3x4 2x6 48m) SR: 154.16
18.2
पी कृष्णा, ललित को, कोई रन नहीं

एक और बिंदी गेंद, ऑफ़ स्टंप पर गिरने के बाद गेंद कोण के साथ बाहर गई, एक पैर को ज़मीन पर टिका कर लेग साइड में उठा कर मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए ललित

राउंड द विकेट, ऑफ़ साइ़ड में सभी खिलाड़ी सीमा रेखा पर

18.1
पी कृष्णा, ललित को, कोई रन नहीं

ऑफ़ साइड में काफ़ी बाहर की फुलटॉस गेंद, यॉर्कर की कोशिश , ऑफ़ साइड में शफल करते हुए, हवाई स्वीप का प्रयास लेकिन चूके

प्रसिद्ध फेकेंगे 19वां ओवर, केकेआर के ख़िलाफ़ उनका 19वां ओवर काफ़ी किफ़ायती था, स्क्वायर लेग, मिड विकेट, फाइन लेग सर्कल में

ओवर समाप्त 1815 रन
DC: 187/6CRR: 10.38 RRR: 18.00 • 12b में 36 रन की ज़रूरत
रोवमन पॉवेल16 (9b 2x6)
ललित यादव37 (21b 3x4 2x6)
ट्रेंट बोल्ट 4-0-47-0
युज़वेंद्र चहल 4-0-28-1
17.6
6
बोल्ट, पॉवेल को, छह रन

चलो ले चले तुम्हे तारों के शहर में, पॉवेल ने गेंद से कहा और धीमी गति की गुडलेंथ गेंद को सीधे बल्ले से प्रहार करते हुए लांग ऑफ़ सीमा रेखा के बाहर भेज दिया

17.5
बोल्ट, पॉवेल को, कोई रन नहीं

फिर से बल्ला चलाया लेकिन इस बार बल्लेबाज़ की पहुंच से काफ़ी दूर गेंद, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, ऑन साइड में शॉट लगाने का प्रयास

17.4
6
बोल्ट, पॉवेल को, छह रन

आग गई है गेंद पॉवेल के बल्ले पर और जब लगी तो मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर ही जाएगी, बैकफुट पर जाकर शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल किया, पूरी ताकत के साथ, जबर प्रहार

17.4
1w
बोल्ट, पॉवेल को, 1 वाइड

इस बार पटकी हुई गेंद लेकिन ऑफ स्टंप के काफी बाहर, वाइड का इशारा

17.3
1
बोल्ट, ललित को, 1 रन

धीमी गति से लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन ठीक से बल्ले पर आई नहीं गेंद और स्क्वायर लेग सीमा रेखा पर खड़े फील्डर के काफ़ी पहले गिरी

ऑफ साइड में कोई भी खिलाड़ी सर्कल के बाहर नहीं है

17.2
1
बोल्ट, पॉवेल को, 1 रन

यॉर्कर लेंथ की गेंद पांचवें स्टंप पर, कवर की दिशा में खेलने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद शॉर्ट फ़ाइन लेग के फील्डर के पास गई

17.1
बोल्ट, पॉवेल को, कोई रन नहीं

धीमी गति से की गई लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, 117 की गति, ऑन साइड में गेंद को उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़

राजस्थान क पारी इस समय 167 पर थी लेकिन उनके काफ़ी कम विकेट गिरे थे।

ओवर समाप्त 1710 रन
DC: 172/6CRR: 10.11 RRR: 17.00 • 18b में 51 रन की ज़रूरत
रोवमन पॉवेल3 (4b)
ललित यादव36 (20b 3x4 2x6)
युज़वेंद्र चहल 4-0-28-1
ट्रेंट बोल्ट 3-0-32-0

चहल के स्पेल की समाप्ति

16.6
1
चहल, पॉवेल को, 1 रन

लेग स्टंप पर लेंथ गेंद, लेग ब्रेक, लांग ऑन की दिशा में गेंद को फ्रंट फुट पर आकर ड्राइव किया।

Language
Hindi
जीत की संभावना
RR 100%
RRDC
100%50%100%RR पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 207/8

रोवमन पॉवेल c †सैमसन b मकॉए 36 (15b 0x4 5x6 29m) SR: 240
W
RR की 15 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506