तीन विकेट से जीत गई है गुजरात टाइटंस, फुल टॉस कर गए हैं एक और बार, लांग ऑन के बायीं ओर पुल किया है सामने की ओर, जब तक गेंद फेंकते दो रन पूरे कर लिए हैं, नॉन स्ट्राकर एंड की ओर थ्रो थी, थर्ड अंपायर चैक कर रहे थे लेकिन सही समय पर क्रीज पर पहुंचे
CSK vs GT, 29th Match at Pune, आईपीएल, Apr 17 2022 - मैच का परिणाम
चलिए आज कॉमेंट्री में बस इतना ही, मुझे यानि निखिल शर्मा और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। शुभरात्रि।
डेविड मिलर, प्लेयर ऑफ द मैच : नंबर चार की पॉजिशन ही है जिस पर मैं अपने करियर में बल्लेबाजी करता आया हूं, लेकिन आज पावरप्ले में हमने कई विकेट गंवा दिए थे तो मुझे अपना गेम बदलना था। राशिद ने काफी दबाव हटाया मेरे से। जब कोई ऐसा दूसरे छोर पर रन बनाता है तो वाकई यह खास होता है। जिस ओवर में उन्होंने 20 रन निकाले वह टर्निंग प्वाइंट रहा और हम मैच जीत पाए। हमने पहले भी कई नजदीकी मैच खेले हैं, यह भी नजदीकी मैच ही था। हमें उम्मीद है कि हम इस जीत के मूमेंटम को आगे भी जारी रखेंगे।
राशिद खान, गुजरात के कप्तान : यह जीत यादगार है, मेरा डेब्यू कप्तानी थी, मैंने बल्लेबाजी में भी अच्छा किया, यह अच्छा लगा। हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे, आखिरी सात ओवर में हमें 90 रन चाहिए थे तो हमें पता था कि हम यह मैच जीत सकते हैं। हमारी टीम में काबिलियत है और हमने करके दिखाया। इस टीम के खिलाफ बात हुई थी कि एक बल्लेबाज कम है, लेकिन मैं अच्छे से बल्लेबाजी कर रहा था, टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मैं खुश हूं कि मैंने योगदान दिया बल्ले से भी। मैं मिलर से बात कर रहा था कि गेंद को तेज हिट करना है। जॉर्डन की गेंदबाजी के समय मैं जिम्मेदारी लेना चाहता था, मैं सोचकर चल रहा था कि अगर 20 रन भी इस ओवर में आ जाते हैं तो हम मैच को जीत सकते हैं।
अभिनव मनोहर, गुजरात के बल्लेबाज : हम बस देख रहे थे राशिद और मिलर रन बना रहे हैं। मैं बस उसी जगह पर बैठा रहा, देखता रहा पूरे मैच को। आज टीम के तौर पर हमने बहुत अच्छा किया है। यह राशिद का पहला मैच था कप्तानी में, लेकिन उन्होंने अपना आखिरी ओवर अच्छा किया और बल्लेबाजी में भी अच्छा किया। टीम प्रबंधन ने जो भी मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं उसको निभाने की कोशिश कर रहा हूं।
रवींद्र जाडेजा, सीएसके के कप्तान : पहले छह ओवर में हमने अच्छा किया था, लेकिन डेविड मिलर ने बहुत अच्छे शॉट खेले, उन्हें क्रेडिट जाता है। बॉल रूककर आ रही थी, सोचा था कि अच्छा स्कोर है, लेकिन आखिरी के पांच ओवर में हम अपने प्लान को भुना नहीं सके। क्रिस जॉर्डन के साथ हम आखिरी ओवर में गए कि वह अनुभवी हैं, लेकिन आज वह ऐसा नहीं कर सके, इसी वजह से तो यह टी20 क्रिकेट है।
11:14 pmक्या शानदार पारी खेली है यहां पर किलर द मिलर ने, पीसीए में आरसीबी के खिलाफ खेली उस पारी की याद दिला दी एक बार। गुजरात के सारे बल्लेबाज घुटने टेक रहे थे लेकिन मिलर खडे़ रहे, प्रहार करते रहे और बाद में राशिद के कैमियो ने भी मदद की, अंत में रोमांचक दौर में पहुंचे इस मैच को मिलर जिताने में कामयाब रहे। लंबे समय बाद मिलर ने इस तरह की पारी खेली है। इससे पहले अपने मैदान पर ऋतुराज ने भी अर्धशतक लगाया था और रायुडू के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम को 165 रनों तक पहुंचाया था लेकिन यह रन कम रह गए।
लेग स्टंप पर फुलर, फ्लिक कर दिया है मिलर ने डीप मिडविकेट के बायीं ओर निकाल लिया है चौका, फ्री हिट भी था यह
शरीर पर फुल टॉस की थी, पुल करने गए लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन पर गई गेंद
आउट हो गए हैं मिलर, लेकिन नो बॉल हो गई है फुल टॉस
ब्रावो, जॉर्डन और मोईन बात करते हुए
छक्का लगा दिया है मिलर ने, लेग स्टंप के बाहर फुलर कर बैठे थे, फ्लिक कर दिया है हवा में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में, स्विंग क्या कमाल की थी मिलर के बल्ले से
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, लांग ऑन की ओर धकेला है लेकिन रन नहीं लिया है मिलर ने
लेग स्टंप पर के बाहर यॉर्करका प्रयास, फ्लिक करने गए लेकिन पैड से लगकर पीछे गई गेंद, कीपर ने दायीं ओर डाइव लगाकर रोकी गेंद
जॉर्डन ही करेंगे आखिरी ओवर
एक और विकेट दिलाया ब्रावो ने, चौथे स्टंप पर फुलर, रूम बनाकर लांग ऑफ के ऊपर से खेलने गए थे, लेकिन टाइम नहीं कर पाए और जॉडन ने आगे आकर लपक लिया है यह कैच, गिर जरूर गए थे जॉर्डन लेकिन कैच नहीं छोड़ा
ब्रावो ने दिला दिया है विकेट, कदमों का इस्तेमाल किया था, धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ, लांग ऑफ के ऊपर से मारने गया था लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद खड़ी हो गई और वहां मौजूद स्ट्रेट मिडऑन ने भागकर लपका कैच
स्ट्रेट मिडऑन
रूम बनाया, पैरों पर धीमी गति की यॉर्कर, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलने में कामयाब
छठे स्टंप पर लोअर फुल टॉस, ड्राइव किया है लेकिन डीप कवर की ओर की ओर एक ही रन मिल पाएगा
राशिद का आईपींएल का सर्वाधिक स्कोर
बॉटम हैंड का एक और बार इस्तेमाल, ऑफ स्टंप पर लगभग यॉर्कर, इस बार भी गेंदबाज के सिर के ऊपर से बॉटम हैंड कलाईयों का इस्तेमाल करके खेला है यह शॉट
गेंदबाज के सिर के ऊपर से वन बाउंस चौका, बॉटम हैंड का प्रदर्शन करते हुए राशिद, पांचवें स्टंप पर धीमी गति की फुलर, पहले से ही पॉजिशन में आए और तैयार थे गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने के लिए
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास, डीप स्क्वायर लेग के दायीं ओर फ्लिक करके चुरा लिए हैं दो रन
पोचवें स्टंप पर लोअर फुल टॉस, लैप करने का प्रयास था लेकिन सही पॉजिशन में नहीं थे, हवा में मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच में गई गेंद
झाडू चला दी है राशिद खान ने, ऐसा शॉट शायद ही आपने कभी देखा होगा, पांचवें स्टंप पर लेंथ बॉल थी, कड़क बॉटम हैंड से कलाईयों का शानदार प्रदर्शन करते हुए, वाइड लांग ऑन की ओर हवा में गई है गेंद
मिडऑफ अब बाहर
इस बार एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से निकाल लिया है चौका, ऑफ स्टंप के करीब फुल टॉस थी, गलत जगह पर गेंदबाजी की, मिडऑफ ऊपर था, कोई मतलब नहीं था इस लेंथ का
एक और छक्का राशिद के बल्ले से, इस बार स्लाइस कर दिया है डीप प्वाइंट की ओर, पांचवें स्टंप पर ओवर पिच गेंद थी, रूम दिया था हाथ खोलने का, राशिद को इस लेंथ पर गेंद नहीं कर सकते हैं
हैलीकॉप्टर शॉट आखिरकार आ ही गया है राशिद के बल्ले से, मिडिल स्टंप पर फुलर थी, बॉटम हैंड से उठाकर मार दिया राशिद ने डीप मिडविकेट की दिशा में
छठे स्टंंप पर धीमी गति की लोअर फुल टॉस, ड्राइव लगाने गए लेकिन गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं
धीमी गति की फुलर, लेग स्टंप पर, स्लॉग स्वीप कर दिया है डीप स्क्वायर लेग की ओर सिंगल के लिए
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे | |
टॉस | गुजरात टाइटंस, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 17 April 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | गुजरात टाइटंस 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 20 • GT 170/7
GT की 3 विकेट से जीत, 1 गेंद बाकी