मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़ों में ऐशेज़ : दोनों पारियों में शतक जड़कर ख़्वाजा ने बनाए कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने भी बनाया ऐशेज़ में 3000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड

Usman Khawaja brought up his second hundred of the Test, Australia vs England, Men's Ashes, 4th Test, 4th day, Sydney, January 8, 2022

ख़्वाजा का 2015 से यह 10वां टेस्ट शतक है, जबकि इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए लगभग आधे टेस्ट मैचों से बाहर रहे हैं  •  AFP/Getty Images

उस्मान ख़्वाजा के एक ही मैच में दो शतक से ऑस्ट्रेलिया अब ऐशेज़ में 4-0 से आगे होने से बस कुछ ही कदम दूर है। उनकी इन शानदार पारियों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया अगले मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप की भी उम्मीद करने लगा है। आइए डालते हैं कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नज़र, जो इस मैच में ख़्वाजा ने बनाए।
9 - ख़्वाजा किसी ऐशेज़ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सिर्फ़ नौवें बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने 2019 के बर्मिंघम ऐशेज़ टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाया था।
10 - ख़्वाजा का यह 2015 से 10वां टेस्ट शतक है। ऑस्ट्रेलिया के 66 में से 30 मैचों का हिस्सा नहीं होने के बावजूद वह पिछले छह साल में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं।
14 - सिडनी में दोनों पारियों में शतक लगाने से पहले ख़्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 14 टेस्ट खेलने का मौक़ा नहीं मिला।
2 सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ों ने इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोनों पारियों में शतक लगाया है। डग वॉल्टर्स ने 1969 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ और रिकी पोंटिंग ने 2006 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऐसा किया था। संयोग से यह रिकी पोंटिंग का 100वां टेस्ट मैच भी था।
9 - सिर्फ नौ ही बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाज़ी पर आते हुए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। ऐशेज़ में इससे पहले ऐसा सिर्फ़ डेनिस कॉम्पटन (ऐडिलेड, 1947) और स्टीव वॉ (मैनचेस्टर, 1997) ने किया है।
1 - ख़्वाजा (35 साल 18 दिन) से अधिक उम्र के सिर्फ़ एक बल्लेबाज़ ऐसे हैं, जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक का रिकॉर्ड है। वह बल्लेबाज़ और कोई नहीं बल्कि महानतम सर डॉन ब्रैडमेन हैं, जिन्होंने 1948 में भारत के ख़िलाफ़ मेलबर्न टेस्ट में 132 और 127* का स्कोर बना था। ख़्वाजा अब किसी ऐशेज़ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
179 - ख़्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ 179 रन की साझेदारी की, जो कि 100 रन के भीतर चार विकेट गिरने के बाद पांचवें विकेट के लिए ऐशेज़ की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले मैथ्यू एलियट और पोंटिंग ने 1997 के हेडिंग्ली टेस्ट में 50 रन पर चार विकेट गरने के बाद 268 रन जोड़े थे। ख़्वाजा-ग्रीन की यह साझेदारी वर्तमान ऐशेज़ की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
54 - स्मिथ को ऐशेज़ में 3000 रन पूरा करने के लिए 54 पारियां लगी। उनसे जल्दी ब्रैडमेन ने ऐसा सिर्फ़ 38 पारियों में ही किया था। किसी एक ही विपक्षी के ख़िलाफ़ 3000 से अधिक रन बनाने वाले स्मिथ सिर्फ़ आठवें खिलाड़ी हैं, वहीं इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ऐसा करने वाले वह पांचवें बल्लेबाज़ हैं।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है