आईपीएल में छा जाने को तैयार हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भी अहम है यह लीग
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन
17-Sep-2021
ऑस्ट्रेलिया सहित विश्व भर के खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में अभ्यास का भरपूर मौक़ा मिलेगा • BCCI
ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण में आने से इनकार कर दिया। लेकिन अभी भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस लीग में भाग ले रहे हैं और अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा आने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भी उनके लिए यह लीग काफ़ी अहम है।
डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
अब तक का आईपीएल 2021 : 6 पारियां, 193 रन, औसत 32.16, स्ट्राइक रेट 110.28
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप योजनाओं के एक अहम किरदार हैं। हालांकि आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान वॉर्नर की कप्तानी चली गई थी और टीम में उनका स्थान भी पक्का नहीं था। उन्होंने कप्तानी के दौरान टीम चयन पर भी सवाल उठाए थे, जो कि ऊपरी क्रम के विदेशी बल्लेबाज़ों से भरा हुआ था। हालांकि जॉनी बेयरस्टो के हट जाने के बाद ओपनिंग स्लॉट पर अब उनकी जगह पक्की दिख रही है।
स्टीव स्मिथ (दिल्ली कैपिटल्स)
अब तक का आईपीएल 2021 : 5 पारियां, 104 रन, औसत 26.00, स्ट्राइक रेट 111.82
आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान स्मिथ कोहनी की चोट से जूझ रहे थे, इसलिए वह अपनी टीम के लिए सभी मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद वह क्रिकेट से दूर रहे और अपनी फ़िटनेस पर काम करते रहे। आईपीएल के इस चरण से पहले उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। प्रथम चरण में वह दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं थे। अब यह देखने वाली बात होगी कि दूसरे चरण में टीम उनका कैसे इस्तेमाल करती है।
ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
अब तक का आईपीएल 2021 : 6 पारियां, 223 रन, औसत 37.16, स्ट्राइक रेट 144.80
मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2021 का पहला चरण बहुत अच्छा रहा था। आरसीबी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट बहुत नज़दीक से उनके खेल को देखने जा रहे हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप के लिहाज से भी उनका प्रदर्शन काफ़ी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।
मार्कस स्टॉयनिस (दिल्ली कैपिटल्स)
अब तक आईपीएल 2021 : 6 पारी, 71 रन, 23.66 की औसत, 144.89 का स्ट्राइक रेट, 2 विकेट
जहां स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलियन टीम में मध्य क्रम में खेलते हैं, वहीं बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स मध्य क्रम में उतारता है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें ओपनिंग और मध्य क्रम में ट्राई किया लेकिन रिकी पोंटिंग अब उन्हें निचले क्रम में एक फ़िनिशर के रूप में देखना चाहते हैं। इसके अलावा यूएई की पिचों पर उनकी धीमी गेंदे भी बहुत उपयोगी साबित होंगी।
जॉश हेज़लवुड (चेन्नई सुपरकिंग्स)
अब तक आईपीएल 2021 : कोई मैच नहीं खेला
व्यक्तिगत कारणों से हेज़लवुड आईपीएल 2021 के पहले चरण के लिए भारत नहीं आए थे। उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हालिया चार टी20 में 8 विकेट लिए। वह अब कटर्स और गति परिवर्तन का बखूबी उपयोग कर रहे हैं।
मोजेस ऑनरीकेज (पंजाब किंग्स)
अब तक आईपीएल 2021 : 2 पारी, 16 रन, 8.00 की औसत, 80.00 का स्ट्राइक रेट, 1 विकेट
आईपीएल के पहले चरण में ऑनरीकेज को कुछ अधिक मौक़े नहीं मिले और हाल के बांग्लादेश दौरे पर वह कुछ अधिक प्रभाव भी नहीं छोड़ पाए। इसलिए वह विश्व कप टीम में भी अपनी जगह नहीं बना पाए। उन्हें पंजाब किंग्स अब कितना मौक़ा देता है, यह देखने वाली बात होगी।
डेनियल क्रिस्टियन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
अब तक आईपीएल 2021 : 3 पारी, 3 रन, 1 की औसत, 37.50 का स्ट्राइक रेट, 0 विकेट
क्रिस्टियन को विश्व कप टीम में जगह तो नहीं मिली, लेकिन वह रिज़र्व के तौर पर टीम के साथ यूएई में विश्व कप के दौरान रहेंगे। इसके पहले वह आरसीबी के लिए कुछ करना चाहेंगे, जिन्होंने उन्हें बिग बैश लीग (बीबीएल) के प्रदर्शन के बाद बड़े अरमानों से ख़रीदा था।
क्रिस लिन (मुंबई इंडियंस)
अब तक आईपीएल 2021 : 1 पारी, 49 रन, स्ट्राइक रेट 140.00
लिन ने मुंबई इंडियंस के लिए सीज़न की अच्छी शुरूआत की थी, लेकिन क्विंटन डिकॉक के आने के बाद उन्हें फिर टीम में जगह ही नहीं मिली। उन्हें उम्मीद होगी कि दूसरे चरण में उन्हें कुछ मैच खेलने को मिले।
बेन कटिंग (कोलकाता नाइटराइडर्स)
अब तक आईपीएल 2021 : कोई मैच नहीं खेला
आंद्रे रसल, सुनील नारायण और शाकिब अल हसन जैसे आलराउंडर खिलाड़ियों के रहते हुए बेन कटिंग को आईपीएल 2021 के पहले चरण में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। देखना यह होगा कि इस चरण में उन्हें कुछ मौक़ा मिलता है या नहीं।
नेथन कुल्टर-नाइल (मुंबई इंडियंस)
अब तक आईपीएल 2021 : 1 मैच, कोई विकेट नहीं
टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगे।
नए चेहरे
नेथन एलिस (पंजाब किंग्स)
टी20 रिकॉर्ड : 33 मैच, 38 विकेट, 25.02 का औसत, 8.03 की इकॉनमी
बीबीएल की सफलता के बाद अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू और हैट्रिक, एलिस के करियर का ग्राफ़ बहुत तेज़ी से ऊपर चढ़ा है। वह डेथ में अपनी गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। रायली मेरेडिश और जाय रिचर्ड्सन के हट जाने के बाद पूरी उम्मीद है कि उन्हें खेलने का मौक़ा मिलेगा।
बेन ड्वारश्विस (दिल्ली कैपिटल्स)
टी20 रिकॉर्ड : 82 मैच, 100 विकेट, 23.72 की औसत, 8.19 की इकॉनमी
वह बीबीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अंतिम सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे।
टिम डेविड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
टी20 रिकॉर्ड : 55 पारियां, 1420 रन, 35.50 की औसत, 153.18 का स्ट्राइक रेट, 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सिंगापोर के इस खिलाड़ी को दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिए जाना जाता है। बीबीएल के बाद उन्होंने पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) फिर द हंड्रेड और इंग्लिश घरेलू क्रिकेट खेला और अब वह सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) खेलने के बाद आईपीएल में खेलते हुए देखे जा सकेंगे।
ऐंड्रयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है