मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

देश के लिए अभी भी खेलना चाहते हैं फ़ारूक़ी और नवीन

इससे पहले मुजीब के साथ ये दोनों खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल हुए थे

Fazalhaq Farooqi finished with a four-wicket haul, Afghanistan vs Sri Lanka, World Cup, Pune, October 30, 2023

फ़ारूक़ी और नवीन को यूएई के ख़िलाफ़ तीन टी20आई की सीरीज़ में शामिल किया गया था  •  Associated Press

तेज़ गेंदबाज़ों नवीन उल हक़ और फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी को यूएई के ख़िलाफ़ होने वाले तीन टी20आई मैचों की सीरीज़ के लिए अफ़ग़ानिस्तान टीम में जगह मिली है, वहीं स्पिनर मुजीब उर रहमान टीम से बाहर हैं। पिछले सप्ताह इन तीनों खिलाड़ियों ने अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024 की सूची में शामिल ना होने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
तब अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा था कि ये खिलाड़ी देश के लिए खेलने की बजाय अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसलिए बोर्ड इन खिलाड़ियों को अगले दो सालों तक विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देगा और अगर कोई एनओसी वर्तमान में जारी भी हुआ हो तो उसे वापस ले लेगा।
अब इन तीन में से दो खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने के बाद बोर्ड ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "ये दोनों खिलाड़ी बोर्ड को अप्रोच किए थे और उन्होंने देश के लिए खेलने की अपनी मज़बूत इच्छा जाहिर की थी। बोर्ड ने उनकी इन इच्छाओं को सराहा है और उन्हें टीम में जगह दी है।"
हालांकि बोर्ड ने ये भी कहा है कि इस मामले में जांच जारी रहेगी। स्टेटमेंट के अनुसार, "इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो अपनी जांच जारी रखेगी।"
हाल ही में पीठ की सर्जरी कराने वाले टीम के टी20 कप्तान राशिद ख़ान को मुख्य दल में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह इब्राहिम ज़ादरान टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि राशिद टीम के साथ रिज़र्व के रूप में यात्रा करेंगे।
वहीं मुजीब फ़िलहाल बीबीएल में मेलबर्न रेनगेड्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है। रेनगेड्स के टीम प्रबंधन ने कहा है कि ACB की कार्रवाई के बाद भी मुजीब पूरे सीज़न के लिए टीम से जुड़े रहेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान दल: इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक़ (विकेटकीपर), हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, सेदिक़उल्लाह अटल, रहमत शाह, दार्विश रसूली, नजीबउल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अज़मतउल्लाहर ओमरज़ई, शरफ़ुद्दीन अशरफ़, फ़ज़लहक़ फारूक़ी, फ़रीद अहमद, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम और क़ैस अहमद
रिज़र्व: राशिद ख़ान, एजाज़ अहमद अहमदज़ई, इकराम अलिखिल, गुलबदन नईब