मैच (23)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

T20 World Cup 2024: ICC ने दोगुनी की पुरस्कार राशि

टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेगी 20 करोड़ रूपये से अधिक की राशि

The ICC T20 World Cup trophy - on display at the SCG, New Zealand vs Pakistan, T20 World Cup, 1st semi-final, Sydney, November 9, 2022

टी20 विश्व कप की पुरस्कार राशि का ऐलान  •  ICC via Getty

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज़ में हो रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऐतिहासिक पुरस्कार राशि का ऐलान किया है। इस बार के टूर्नामेंट में कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 94 करोड़ रूपये) की पुरस्कार राशि रखी गई है। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक रकम होने वाली है। पिछले टी20 विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 47 करोड़ रूपये थी जिसे इस बार दोगुना कर दिया गया है।

टी20 विश्व कप 2024 विजेता को कितनी राशि मिलेगी?

इस बार टी20 विश्व कप का ख़िताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.37 करोड़ रूपये) मिलने वाले हैं। यह पिछले बार के विजेता को मिली रकम से सात करोड़ रूपये अधिक हैं। इस बार उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 10.64 करोड़ रूपये) मिलने वाले हैं। पिछली बार उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 6.65 करोड़ रूपये मिले थे। सेमीफ़ाइनल हारने वाली दो टीमों को लगभग 6.55 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं।

हर टीम की होगी कितनी कमाई?

सुपर-8 से बाहर होने वाली चार टीमों को लगभग 3.17 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं तो वहीं 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रूपये मिलेंगे। 13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रूपये की राशि मिलेगी। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के अलावा हर टीम को एक मैच जीतने के लिए लगभग 26 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।