मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

मॉर्ने मोर्केल ने दिया पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी कोच के पद से इस्तीफ़ा

मॉर्केल का अनुबंध समाप्त होने में अभी भी एक महीने से अधिक का समय शेष था

Morne Morkel has a laugh during Pakistan's training session on the eve of their final World Cup match against England, Kolkata, November 10, 2023

मॉर्केल जून महीने में पाकिस्तान के दल के साथ जुड़े थे  •  Getty Images

अनुबंध की समाप्ति के लिए एक महीने से अधिक का समय शेष होने के बावजूद मॉर्ने मॉर्केल ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि विश्व कप में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद मॉर्केल ने इस्तीफ़ा दे दिया है। पीसीबी ने बताया कि जल्द ही मॉर्केल का विकल्प ढूंढ लिया जाएगा लेकिन बोर्ड ने मॉर्केल के इस्तीफ़े का कारण नहीं बताया है।
जून में कोचिंग स्टाफ़ में फेरबदल होने और टीम के निदेशक के तौर पर मिकी आर्थर की वापसी के बाद मॉर्केल को पाकिस्तान टीम के साथ जोड़ा गया था।
एशिया कप से बाहर होने से पहले मॉर्केल का पहला असाइनमेंट श्रीलंका में खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रंखला थी जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज़ के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका में ही अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। एशिया कप के दौरान हारिस रउफ़ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे जबकि नसीम को तो कंधे की चोट के चलते विश्व कप से भी बाहर होना पड़ा।
पाकिस्तान ने दो जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद पाकिस्तान लगातार चार मैच हार गया जो कि पाकिस्तान के विश्व कप इतिहास में पहली बार हुआ। लगातार दो विश्व कप में पाकिस्तान ने अंक तालिका को पांचवें स्थान पर समाप्त किया।
बतौर गेंदबाज़ी कोच मॉर्केल के कार्यकाल में सबसे अच्छा दौर अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध श्रंखला और एशिया कप में भारत के ख़िलाफ़ ग्रुप स्टेज मैच के दौरान आया था जब हारिस, नसीम और शाहीन के रूप में पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी लय में थी। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि मॉर्केल जो कि अब ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं, वह दिसंबर जनवरी के महीने में तीन टेस्ट मैचों के पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे तक टीम के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं।