फ़ीचर्स

आंकड़े : रिकॉर्ड तोड़ दिन पर मांधना ने लगाया भारत के लिए सबसे तेज़ शतक

भारत ने महिला वनडे में पहली बार 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है

Smriti Mandhana and Pratika Rawal scored quick centuries and smashed a number of records along the way, India vs Ireland, 3rd ODI, Rajkot, January 15, 2025

Smriti Mandhana और Pratika Rawal के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई  •  BCCI

304 रन आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत की 304 रनों से जीत रनों के अंतर के लिहाज़ से महिला वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी जीत भी आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही थी जब उन्होंने 2017 में आयरलैंड को 249 रनों से हराया था। यह महिला वनडे में किसी टीम की सातवीं सबसे बड़ी जीत भी है।
435 पर 5 भारतीय महिला टीम ने बुधवार को आयरलैंड के ख़िलाफ़ राजकोट में यह स्कोर खड़ा किया, यह वनडे क्रिकेट में पहली बार है जब उन्होंने 400 से अधिक का स्कोर बनाया है। इसेस पहले वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 371 पर 5 था जो कि उन्होंने आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही रविवार को बनाया था।
3 आयरलैंड के ख़िलाफ़ भारत के 435 स्कोर से महिला वनडे में सिर्फ़ तीन ही बड़े स्कोर बने हैं। यह तीनों टोटल न्यूज़ीलैंड ने बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया वनडे में 400 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र एक अन्य टीम है। महिला वनडे में 400 से अधिक के छह स्कोर में से चार स्कोर आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही बने हैं।
70 स्मृति मांधना ने 70 गेंदों पर शतक जड़ा जो कि महिला वनडे में भारत की ओर से लगाया गया सबसे तेज़ शतक है। हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 87 गेंदों पर शतक जड़ा था जो कि इससे पहले वनडे प्रारूप में भारतीय महिला टीम की ओर से लगाया गया सबसे तेज़ शतक था।
3 महिला वनडे में प्रतिका रावल सहित कुल तीन भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम 150 से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले दीप्ति शर्मा आयरलैंड के ख़िलाफ़ 188 और हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2017 में 171 नाबाद रनों की पारी खेल चुकी हैं।
8.73 उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मांधना और रावल की साझेदारी के बीच 8.73 का रन रेट महिला वनडे में 200 से अधिक रनों की साझेदारी के लिहाज़ से दूसरा सर्वाधिक रन रेट है। सर्वाधिक रन रेट से के साछ अमेलिया कर लाई कासपेरेक के बीच 2018 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही 199 गेंदों पर 8.89 के साथ 295 रनों की साझेदारी हुई थी।
233 मांधना और रावल की साझेदारी महिला वनडे में भारत की ओर से तीसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इससे पहले 2017 में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के बीच 320 जबकि 1999 में मिताली राज और रेश्मा गांधी के बीच 258 नाबाद रनों की साझेदारी हुई, यह दोनों ही साझेदारियां पहले विकेट के लिए हुई थीं।
57 भारतीय बल्लेबाज़ों ने बुधवार को कुल 57 बाउंड्री लगाईं जिसमें 48 चौके और नौ छक्के शामिल थे। यह महिला वनडे की एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाई गईं तीसरी सर्वाधिक बाउंड्री इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने 2018 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ लगातार दो वनडे में 71 और 59 बाउंड्री लगाई थीं।
2 इससे पहले सिर्फ़ दो बार ऐसा हुआ था जब भारतीय सलामी जोड़ी ने महिला वनडे में शतक लगाया हो। मिताली और रेश्मा ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 1999 में और दीप्ति और पूनम ने 2017 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही यह कारनामा किया था।
मांधना और रावल द्वारा लगाए गए शतक महिला वनडे में 13वीं बार है जब दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया है, जिसमें ऐसा छह बार आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही किया गया है।
7 मांधना ने अपनी 135 रनों की पारी में सात छक्के लगाए जो कि महिला वनडे में भारत की ओर से किसी बल्लेबाज़ द्वारा संयुक्त तौर पर लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। हरमनप्रीत ने भी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपनी 171 रनों की नाबाद पारी के दौरान सात छक्के लगाए थे। भारत ने अपनी पारी में कुल नौ छक्के लगाए जो कि महिला वनडे की एक पारी में उनके द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले उन्होंने 2024 में बेंगलुरु में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कुल आठ छक्के लगाए थे।
3 भारत सिर्फ़ दूसरी टीम है जिसने महिला वनडे के लगातार दो मैचों में 350 से अधिक का स्कोर बनाया है। उसेस पहले न्यूज़ीलैंड ने 2018 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीनों मैचों में 400 से अधिक का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में लगातार दो मैचों में 350 से अधिक का स्कोर बनाया था।
444 रावल ने छह वनडे पारियों में अब तक 444 रन बनाए हैं जो कि महिला वनडे में किसी बल्लेबाज़ द्वारा पहली छह पारियों में बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड चार्लोट एड्वर्ड्स के नाम था जिन्होंने पहली छह पारियों में 434 रन बनाए थे। महिला और पुरुष वनडे में सिर्फ़ जाननेमन मलान (483) के नाम ही पहली छह पारियों में रावल से अधिक रन हैं।
13 यह 13वीं बार है जब भारत ने तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज़ में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ़ किया है। भारत ने अब इस मामले में इंग्लैंड (12) को पछाड़ दिया है जबकि ऑस्ट्रेलिया 33 बार ऐसा कारनामा कर पहले स्थान पर है।
1046 रन भारत ने इस सीरीज़ में कुल 1046 रन बनाए जो कि तीन मैचों की सीरीज़ में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में दूसरे स्थान पर है। न्यूज़ीलैंड ने 2018 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ ही सीरीज़ में कुल 1349 रन बनाए थे।
10 मांधना ने वनडे में 10 शतक पूरे कर लिए हैं जो कि महिला वनडे में किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए संयुक्त तौर पर तीसरे सर्वाधिक शतक हैं। इनमें से चार शतक मांधना ने भारतीय सरज़मीं पर लगाए हैं जिसके चलते मांधना भारत में महिला वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ भी हैं।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकिविद हैं।