एशिया कप के
पांचवें मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल की टीम ने भारतीय फ़ील्डरों के ख़राब प्रदर्शन और अपनी अच्छी बल्लेबाज़ी से 230 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
बारिश से प्रभावित मैच में भारत को 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे भारतीय टीम ने बिना किसी विकेट के नुक़सान के 21 ओवर में पूरा कर लिया। भारत की तरफ़ से
रोहित शर्मा ने 74 और
शुभमन गिल ने 67 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों के कारण ही भारत को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली। साथ ही भारत सुपर 4 में भी पहुंच गया, जहां वे 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेंगे।
क्या सही क्या ग़लत
भारतीय टीम के तरफ़ से आज अगर कोई सबसे चिंतित करने वाली बात होगी तो वह उनका क्षेत्ररक्षण होगा। इशान किशन ने 2, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 1-1 कैच छोड़ा। वहीं अगर सकारात्मक चीज़ की बात की जाए तो वह शुभमन गिल और रोहित शर्मा की ओपनिंग बल्लेबाज़ी होगी। आज इन दोनों बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से भारत को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
रेटिंग्स (शून्य सबसे कम, 10 सबसे ज़्यादा)
शुभमन गिल, 9: विश्व कप से पहले भारतीय टीम गिल से निरंतरता की अपेक्षा रख रही होगी। आज के मैच में उन्होंने अपनी उस क़ाबिलियत को दिखाया, जिसके कारण वह टीम में हैं। अपनी 63 रनों की पारी के साथ गिल ने भारतीय टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई, जिसके कारण मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में आ गया।
रोहित शर्मा, 10: रोहित ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह उस मानसिक स्थिति के साथ विश्व कप की तैयारी करना चाहते हैं, जैसे उन्होंने 2019 विश्व कप से पहले की थी। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी रोहित शुरुआत में लय में दिखे थे, हालांकि बारिश के कारण हुए ब्रेक ने उनकी एकाग्रता को तोड़ा था। लेकिन नेपाल के ख़िलाफ़ उन्होंने ऐसा कुछ नहीं होने दिया और कमाल की पारी खेलते हुए आरांम से भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचा दिया।
हार्दिक पंड्या, 8.5: हार्दिक के बारे में पिछले कुछ समय में सबसे ज़्यादा यह सवाल पूछा गया है कि क्या वह गेंदबाज़ी भी करेंगे? हार्दिक धीरे-धीरे इस सवाल का पूरा जबाव देने लगे हैं। आज अपने आठ ओवर के स्पेल में उन्होंने तीन मेडेन ओवर डाले और एक विकेट भी निकाला।
रवींद्र जाडेजा, 9.5: नेपाल की शुरुआत काफ़ी बेहतरीन हुई थी। शार्दुल ने भारत को पहली सफलता ज़रूर दिला दी थी लेकिन उनको बैकफ़ुट पर धकेलने का काम जाडेजा ने किया और जल्दी-जल्दी तीन विकेट निकाले। जाडेजा का इस तरह से लय में आना भारत के लिए अच्छी ख़बर है।
शार्दुल ठाकुर, 7.5: शार्दुल ने आज भारत को उस समय सफलता दिलाई, जब भारत विपक्षी टीम के ओपनरों से काफ़ी परेशान था। आज शार्दुल को सिर्फ़ चार ओवर की गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिला, जिसमें उन्होंने 26 रन देकर एक विकेट लिया।
कुलदीप यादव, 6: कुलदीप को भले ही आज ज़्यादा टर्न नहीं मिल रहा था लेकिन उनकी लाइन लेंथ काफ़ी बेहतरीन थी। भले ही उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन वह काफ़ी किफ़ायती रहे। कुलदीप की गेंदबाज़ी के दौरान भी किशन ने आज एक कैच छोड़ा।
मोहम्मद शमी, 7: शमी ने आज गेंदबाज़ी की शुरुआत काफ़ी अच्छे तरीक़े से किया लेकिन फ़ील्डरों के ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें शुरुआती विकेट नहीं लिए। अंत के ओवरों में उन्होंने नेपाल के बल्लेबाज़ों को खुल कर रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया। अपने सात ओवर के स्पेल में उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज, 9: सिराज के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही विराट ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके कारण सिराज को भी शुरुआती विकेट नहीं मिला। वह काफ़ी अच्छी लय में गेंदबाज़ी कर रहे थे। अंतिम के ओवरों में विकेट निकाल कर उन्होंने नेपाल को ज़्यादा स्कोर नहीं बनाने दिया।
इशान किशन, कोई अंक नहीं: किशन को आज बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला, उसी कारण से हम उन्हें कोई अंक नहीं दे रहे हैं।
विराट कोहली, कोई अंक नहीं: विराट को आज न गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिला और न ही बल्लेबाज़ी करने का, उसी कारण से हम उन्हें कोई अंक नहीं दे रहे हैं।
श्रेयस अय्यर,कोई अंक नहीं: श्रेयस को भी आज न गेंदबाज़ी करने का मौक़ा मिला और न ही बल्लेबाज़ी करने का, उसी कारण से हम उन्हें कोई अंक नहीं दे रहे हैं।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं