स्टीव स्मिथ: भारतीय टीम जानती है कि आपसे कैसे जल्दबाज़ी करवाई जाए
कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे

पगबाधा आउट होने के बाद स्मिथ ख़ुद से काफ़ी नाराज़ थे • Getty Images
मैं इन परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाक़िफ़ हूं। भारत में मैंने काफ़ी क्रिकेट खेला है। यह मेरे दूसरे घर के जैसा है। मुझे अच्छे से पता है कि यहां कि विकेट किस तरह का बर्ताव करेगी।स्टीव स्मिथ