मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
फ़ीचर्स

IPL 2024: ESPNcricinfo टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट में कोहली, नारायण, कुलदीप और बुमराह को जगह

स्मार्ट स्टैट्स पर आधारित इस टीम में रसल, संदीप, हर्षित और स्टब्स को भी जगह मिली है

Virat Kohli brought up his half-century off 32 balls, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024, Dharamsala, May 9, 2024

विराट कोहली के लिए यह एक और बड़ा सीज़न रहा, जब उन्होंने 700 से अधिक रन बनाए  •  BCCI

IPL 2024 की समाप्ति के बाद ESPNcricinfo ने टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना है। यह चयन ESPNcricinfo के स्मार्ट स्टैट्स के आधार पर हुआ है, जिसमें टीम संतुलन और चार विदेशी खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा गया है।
पारी: 15, रन: 741, SR: 154.69, इम्पैक्ट स्कोर: 47.53
741 रनों के साथ विराट कोहली इस सीज़न में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। कोई भी बल्लेबाज़ उनके आस-पास भी नहीं रहा। उनका स्ट्राइक रेट भी 155 का रहा और उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ स्लॉग स्वीप की आक्रामक रणनीति अपनाई। उनकी निरंतरता इस सीज़न शानदार रही और उन्होंने 15 पारियों में 11 बार 25 के स्कोर को पार किया।
मैच: 14, रन: 488, स्ट्रा. रेट: 180.74, विकेट: 17, इकॉ.: 6.69, इम्पैक्ट स्कोर: 79.66
सुनील नारायण के लिए यह ऑलराउंड सीज़न रहा और उन्होंने 180+ के स्ट्राइक रेट से 450+ रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी लिए। उनका इम्पैक्ट स्कोर (79.66) भी किसी खिलाड़ी से कम से कम 20 अधिक रहा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने फ़िल सॉल्ट के साथ मिलकर 12.46 के रन रेट से 599 रन जोड़े और सर्वाधिक छह अर्धशतकीय साझेदारियां की। गेंद से भी उन्होंने 17 विकेट लिए।

संजू सैमसन

पारी: 15, रन: 531, SR: 153.46, इम्पैक्ट स्कोर: 36.12
संजू सैमसन के लिए यह सर्वश्रेष्ठ IPL सीज़न रहा और उन्होंने 153.46 के स्ट्राइक रेट से 531 रन जोड़े। टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैचों में उनके नाम 163.54 के स्ट्राइक रेट से 471 रन थे। हालांकि जब राजस्थान रॉयल्स का भाग्य ख़राब हुआ तो सैमसन का भी भाग्य ख़राब हुआ और वह आख़िरी चार पारियों में 103 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ़ 60 रन ही बना सके। इसके कारण RR की टीम भी फ़ाइनल की दौड से बाहर हो गई।
पारी: 14, रन: 573, SR: 149.21, इम्पैक्ट स्कोर: 42.30
सैमसन के साथ मिलकर रियान पराग ने RR की बल्लेबाज़ी को मज़बूत स्तंभ दिया। उन्होंने इस सीज़न लगभग उतने रन बनाए, जितना उन्होंने अपने पिछले पांच सीज़न में बनाया था। उन्होंने मैच की परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढाला और जब टीम के विकेट जल्दी गिर गए तो उन्होंने पहले सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए बाद में पारी को गति दी। उन्होंने 14 पारियों में से सात बार 40+ के स्कोर को छुआ। उन्होंने मध्य ओवरों (सात से 16) में 146 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 431 रन बनाए।

निकोलस पूरन

पारी: 14, रन: 499, स्ट्रा. रेट: 178.21, इम्पैक्ट स्कोर: 45.63
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का रन रेट पूरे टूर्नामेंट में दूसरा सबसे कम रन रेट रहा, लेकिन पूरन ने अपने स्तर को बनाए रखा। उन्होंने सीज़न की समाप्ति भी 48*(26), 61(27) और 75(29) के स्कोर से की। वह नंबर पांच या छह पर बल्लेबाज़ी के लिए आए और पावरप्ले के बाद 174 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। उनके 499 में से 467 रन पावरप्ले के बाद बने।
पारी: 13, रन: 378, स्ट्रा. रेट: 190.90, इम्पैक्ट स्कोर: 32.50 स्टब्स डेथ ओवरों (17 से 20) ओवरों के दौरान शानदार रहे और इस दौरान सिर्फ़ 75 गेंदों में 297 के स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बनाए और सिर्फ़ एक बार आउट हुए। यह किसी एक IPL सीज़न के आख़िरी चार ओवरों में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है। स्टब्स के नाम डेथ ओवरों में हर 2.2 गेंदों पर एक चौका और 4.17 गेंदों पर एक छक्का है।
मैच: 14, रन: 222, स्ट्रा. रेट: 185.00, विकेट: 19, इकॉ. रेट: 10.05, इम्पैक्ट रेटिंग: 55.85 आंद्रे रसल ने इस सीज़न सिर्फ़ 120 गेंदों का सामना किया, लेकिन फिर भी 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाने में सफल रहें। गेंद से भी उन्होंने 19 विकेट लिए, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ सीज़न प्रदर्शन रहा। उन्होंने मध्य ओवरों में 13 विकेट लिए, जो कि टूर्नामेंट में चौथा सर्वाधिक था।

कुलदीप यादव

पारी: 11, विकेट: 16, इकॉ. रेट: 8.65, इम्पैक्ट रेटिंग: 52.65
IPL 2024 की सबसे महंगी गेंदबाज़ी इकाई में कुलदीप एकमात्र दिया बने रहे। जहां उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 9.95 के रन रेट से रन लुटाए, वहीं कुलदीप ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए। जब भी उनके कप्तान ऋषभ पंत को विकेट लेना होता था, वह कुलदीप की तरफ़ देखते थे। इन 16 में से 13 विकेट कुलदीप ने मध्य ओवरों के दौरान सिर्फ़ 7.94 की इकॉनमी से लिए। गेंदबाज़ी इम्पैक्ट रेटिंग में वह जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
पारी: 11, विकेट: 19, इकॉ. रेट: 9.08, इम्पैक्ट रेटिंग: 42.91
हर्षित राणा ने पिछले दो महीने में बेहतरीन निरंतरता दिखाई और पूरे सीज़न में सिर्फ़ तीन बार 10 से अधिक इकॉनमी रेट से रन दिए। चार बार ऐसा हुआ, जब उनका इकॉनमी रेट आठ से भी कम रहा। उन्होंने खेल के हर चरण में कम से कम 13 ओवर फेंके। मध्य ओवरों में उनकी इकॉनमी 7.88 की रही और उन्होंने नौ विकेट लिए। डेथ में भी उन्होंने सिर्फ़ 9.85 की इकॉनमी से रन देते हुए छह विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह

पारी: 14, विकेट: 20, इकॉ. रेट: 7.30, इम्पैक्ट रेटिंग: 59.38
बुमराह IPL 2024 के दौरान शानदार रहे। उनकी टीम भले ही अंतिम स्थान पर रही, लेकिन उन्होंने अपनी फ़ॉर्म को बरकरार रखा और आठ की कम इकॉनमी से रन देते हुए 20 विकेट लिए। डेथ ओवरों में वह शानदार रहे, जहां उन्होंने 89 गेंदों पर सिर्फ़ 90 रन देते हुए 10 विकेट लिए। वह बहुमूल्य खिलाड़ियों की सूची में भी नारायण के बाद दूसरे स्थान पर थे।
पारी: 10, विकेट: 13, इकॉ. रेट: 8.18, इम्पैक्ट रेटिंग: 41.29
भले ही इस सीज़न 22 गेंदबाज़ों ने संदीप शर्मा से अधिक विकेट प्राप्त किए हों, लेकिन संदीप ने कठिन ओवरों में गेंदबाज़ी कर इम्पैक्ट पैदा किया। उन्होंने अपने 38 ओवरों में 28 ओवर पावरप्ले या डेथ में किए। पावरप्ले में उनकी इकॉनमी सिर्फ़ 7.6 की रही। उनसे बेहतर इस मामले में सिर्फ़ बुमराह और ट्रेंट बोल्ट थे। डेथ में भी उन्होंने 10.07 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की, जो कि कम से कम 10 ओवर करने वाले गेंदबाज़ों में छठा सर्वश्रेष्ठ था।

एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं