मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

नवंबर में साउथ अफ़्रीका में चार टी20आई खेलने जाएगी भारतीय टीम

यह टी20आई भारत के साउथ अफ़्रीका के 2021 दौरे के दौरान स्थगित हो गए थे

Suryakumar Yadav and Ravindra Jadeja celebrate the run-out of Matthew Breetzke 
, South Africa vs India, 2nd T20I, Gqeberha, December 12, 2023

नवंबर में चार टी20 खेलने साउथ अफ़्रीका जाएगी भारतीय टीम  •  Associated Press

भारतीय टीम इस साल नवंबर में साउथ अफ़्रीका दौरे पर चार टी20आई खेलने जाएगी। मैच 8 नवंबर से 15 नवंबर तक डरबन, पोर्ट एलिज़ाबेथ, सेंचुरियन और जोहैनेसबर्ग में खेले जाएंगे।
जाह‍िर है कि भारत के 2021 साउथ अफ़्रीका दौरे पर ये चार टी20आई स्‍थगित कर दिए गए थे, क्‍योंकि साउथ अफ़्रीका में कोविड-19 के केस बढ़ रहे थे। तब भारत ने तीन टेस्‍ट और तीन वनडे खेले थे और CSA ने अपने बयान में कहा था कि ये सभी टी20आई को दोबारा रिशेड्यूल किया जाएगा। तब साउथ अफ़्रीका ने टेस्‍ट और वनडे सीरीज़ में जीत दर्ज की थी।
टीमें इन मैचों को बाद में खेलने के लिए तैयार हो गई थी लेकिन तब विंडो नहीं मिल सकी थी। भारत ने दिसंबर 2023 में भी साउथ अफ़्रीका का दौरा किया था और तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्‍ट खेले थे, यह सभी 2023-27 भविष्‍य कार्यक्रम का हिस्‍सा थे। टी20आई और टेस्‍ट सीरीज़ 1-1 से ड्रॉ रही थी जबकि भारत ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती थी।

भारत का 2024 साउथ अफ़्रीका दौरा

पहला टी20आई - 8 नवंबर, डरबन
दूसरा टी20आई - 10 नवंबर - पोर्ट एलिज़ाबेथ
तीसरा टी20आई - 13 नवंबर - सेंचुरियन
चौथा टी20आई - 15 नवंबर - जोहैनेसबर्ग
भारत की मेज़बानी करना कई बोर्ड के लिए फ़ायदे का सौदा होता है और CSA के लिए भी कुछ अलग नहीं है। CSA ने घोषणा की थी पिछले साल उनको 119 मिलियन रेंड का नुकसान हुआ था!
CSA के चेयरपर्सन ने कहा, "मैं BCCI का साउथ अफ़्रीका क्रिकेट और विश्‍व क्रिकेट की लगातार मदद के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। भारतीय टीम के किसी भी दौरे पर शानदार क्रिकेट देखने को मिलता है और मैं जानता हूं कि प्रशंसक भी इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"